Bina Number Ke Unlimited Email id Kaise Banaye (1000 फ्री ट्रिक) 2023 | बिना नंबर के Gmail ID बनाये

3
5/5 - (4 votes)

Bina Number Ke Unlimited Email id Kaise Banaye in Hindi | बिना फोन नंबर के 1000 Email id कैसे बनाये?

हैल्लो दोस्तों मैं अंकित गुप्ता स्वागत करता हूँ आपका Tech Tricks Hindi में।
आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि Bina Phone Number Ke Email id Kaise Banate Hain या Unlimited ईमेल आईडी कैसे बनाएं तो इन्हीं सवालों के जवाब देने के लिए आज मैं आपके सामने यह पोस्ट लेकर आया हूं।

Bina Number Ke Unlimited Email I’d Kaise Banaye

बिना नंबर के Unlimited Gmail ID कैसे बनाये: आज के समय में सभी के पास ईमेल आईडी होना बहुत जरूरी है, क्योंकि ईमेल आईडी की आवश्यकता हमें सभी Online एवं Offline कामों में होती है, कभी-कभी हमें एक से अधिक ई-मेल आईडी की आवश्यकता होती है और हमारे पास मोबाइल नंबर सीमित होती है इसी वजह से हम अधिक ईमेल आईडी नहीं बना सकते तो अगर आप जानना चाहते हैं कि बिना फोन नंबर के ईमेल आईडी कैसे बनाएं तो इस पोस्ट के सारे Steps फॉलो कीजिए।
आज मैं इस पोस्ट में बिना फोन नंबर के Unlimited Email id बनाने के 2 आसान Tricks बताने वाला हूं,
दूसरे वाले Trick से आप एक बार में हजारों ईमेल आईडी बना सकते है, तो चलिए अब जानते हैं कि बिना फोन नंबर के ईमेल आईडी कैसे बनाया जाता है।
इसे भी पढ़े:-

Trick No. 1:-

  • Step 1:- Open Gmail App
  • Step 2:- Go To Gmail Setting
  • Step 3:- Click On Add Account
  • Step 4:- Click On Create Account
  • Step 5:- Fill All Details
  • Step 6:- Create a Gmail Address
  • Step 7:- Create a Strong Password
  • Step 8:- Click Next And I Agree
Open Gmail App
सबसे पहले आप अपने फोन मे Gmail app open कर लीजिए और ऊपर 3 लाइन होगा उस पर क्लिक करें Gmail app सभी फोन में पहले से ही रहता है।
Bina Number Ke Unlimited Email id Kaise Banaye
Gmail App

Go To Gmail Setting
Gmail App open करने के बाद आपको ऊपर में 3 लाइन दिखेगा उस पर क्लिक करें उसके बाद नीचे स्लाइड करें नीचे आपको एक Setting का Option दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Bina Number Ke Unlimited Email id Kaise Banaye
Gmail Setting

Click on add account
सेटिंग में जाने के बाद आपको दो Option दिखेगा General Setting और Add Account आपको Add Account पर क्लिक करना है उसके बाद आपको 4 Option मिलेगा आपको सबसे पहले वाले ऑप्शन Google पर क्लिक करना है।
Bina Number Ke Unlimited Email id Kaise Banaye
Click On Google
Click On Create Account
गूगल में क्लिक करने के बाद आपके सामने इस तरह से खुलेगा इसमें नीचे एक Create Account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है उसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखेगा for myself और to manage my business आपको for myself पर क्लिक करना है।
Bina Number Ke Unlimited Email id Kaise Banaye
Create Account
Fill All Details
अब आपके सामने कुछ Details भरने के लिए आएगा उसे भरते जाना है जैसे-
First name– इसमें आपको अपना पहला नाम डालना है।
Last name– इसमें आपको अपना अंतिम नाम डालना है।
इसके बाद Next पर क्लिक करना है।
Bina Number Ke Unlimited Email id Kaise Banaye
First and Last Name
Date of birth- इसमें आपको अपना जन्मदिन डालना है।
Gender- इसमें आपको Male या Female Select करना है इसके बाद Next पर क्लिक करना है।
Bina Number Ke Unlimited Email id Kaise Banaye
Fill Details

Create a Gmail address
इसमें आपको जीमेल एड्रेस डालना है यही आपका ईमेल आईडी होगा इसलिए इसमें कोई यूनिक Address डालिए जो पहले किसी ने नहीं लिया हो जैसे मैंने डाला है उसी तरह आप भी एक यूनिक Username डालिए।
Bina Number Ke Unlimited Email id Kaise Banaye
Create Username

Create a Strong Password
अब आपको Password वाले ऑप्शन पर एक Strong Password डालना है ध्यान रहे पासवर्ड ऐसा डालना जो आपको हमेशा याद रहे confirm password वाले ऑप्शन पर वही Same पासवर्ड डालना है।
Bina Number Ke Unlimited Email id Kaise Banaye
Create Password
Click Next and I Agree
अब पासवर्ड डालकर Next करने के बाद आपके सामने इस तरह से आएगा इसमें आपको More Options पर क्लिक करना है।
Bina Number Ke Unlimited Email id Kaise Banaye
More Options
अब आपको कुछ ऑप्शन दिखेगा उसमें से आपको First वाले ऑप्शन No Don’t Add My Phone Number को सेलेक्ट करना है इसके बाद Done कर देना है, फिर आपके सामने आपका ईमेल Show करेगा फिर Next करके I Agree पर Click करना है बस बन गया Bina Number Ke Email id इस तरह से आप बहुत सारे Email id बिना नंबर के बना सकते है।
Bina Number Ke Unlimited Email id Kaise Banaye
Click First Option
Trick No. 2:-

बिना Phone Number के Unlimited ईमेल आईडी (Email Id) कैसे बनाये-

दोस्तों अब मैं आपको बताने वाला हुँ बिना नंबर के ईमेल आईडी कैसे बनाये का दुसरा तरीका इस Trick से आप एक बार में 1000 से 2000 तक Email id बना सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक ईमेल आईडी होना जरूरी है।
आपको इन Steps को फॉलो करना होगा:-
Step1:- सबसे पहले आपको अपने फोन में कोई भी Browser Open कर लेना है।
Step2:- दूसरे स्टेप में आपको Google में Thebot.net Search कर के इस Website को Open करना है। आप 👉TheBot.net👈 पर क्लिक करके भी जा सकते है।
Step3:- तीसरे स्टेप मे आपको अपने ईमेल का Username डालना है आपके पुराने ईमेल में @gmail.com के आगे जो भी होगा उसे डालना है।
Step4:- चौथे स्टेप में आपको Username डालने के बाद कुछ समय इंतेजार करना है यह Website आपको खुद ही Unlimited ईमेल आईडी Generate करके दे देगा और उन सारे Email id का पासवर्ड आपके पुराने वाले ईमेल का पासवर्ड ही होगा।
अब आपके सामने हजारों ईमेल आईडी (Email id) होगा और आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते है।
Bina Number Ke Unlimited Email id Kaise Banaye
Unlimited Email id
Conclusion (निष्कर्ष):-
दोस्तों आज इस पोस्ट मे मैने आपको बिना नंबर के Unlimited ईमेल आईडी बनाने के दो Tricks बताया और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह Tricks बहुत अच्छा लगा होगा और आपको कुछ सीखने को मिला होगा।
अगर आपको Email Id बनाते समय कोई भी परेशानी हो या आपके कोई भी सवाल हो तो आप नीचे Comment Box में Comment करके अपने सवाल पूछ सकते हैं हम 6 घंटे के अंदर आपके सवाल के जवाब दे देंगे।

3 COMMENTS

  1. भाई मुझे 600 ईमेल आईडी दे दो मुझे यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने हे मुझे आप जैसे ईमेल आईडी दे दो मैं आपका बहुत बड़ा आभारी रहूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here