Facebook Par Like Kaise Badhaye 2023 (फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए ऐप): इंटरनेट पर हर किसी को उसके सोशल मीडिया पर लाइक कमेंट के हिसाब से उसकी Popularity का अंदाजा लगाया जाता है। इसलिए कभी कभी हम भी अपने Facebook जैसे प्लैटफ़ार्म पर लाइक बढ़ाने की सोचते है। बहुत से लोगों को Free में Facebook Par 1000 Like कैसे बढ़ाये? इसकी जानकारी नहीं होती है।
आज हम आपको अपने Facebook Post पर हजारों में लाइक कैसे ला सकते है इसकी जानकारी शेयर करेंगे। आप इन तरीकों की मदद से अपनी किसी भी पोस्ट पर अच्छे लाइक लाकर लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर सकते है की आपकी भी ऑनलाइन दुनियाँ में अच्छी popularity है।
काफी सारे लोगों के अच्छे फ्रेंड होने के बावजूद भी उनके लाइक 100 भी नहीं आते है। इसका कारण भी उनका पोस्ट का सही तरीके से और सही टाइम पर पब्लिश न करना भी होता है। हम आपको अपने पोस्ट को किस टाइम पर और किस तरिके से पब्लिश करें की लाइक की भरमार हो जाए, ऐसी शानदार ट्रिक्स भी इसी आर्टिक्ल में बताएँगे।
काफी सारे लोग Facebook Like के साथ साथ इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स भी बढ़ाना चाहते है। तो इसके लिए हमने एक डिटेल्स आर्टिक्ल इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएँ लिखा है। जिसमें आपको काफी सारे Organic Followers बढ़ाने के तरीके बताएं है। तो चलिए अब हम आपको फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए के बारे में बताते है।
फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए – Free और Paid तरीके
Facebook Par Like Kaise Badhaye 2023: यहाँ वैसे तो ज़्यादातर लोग फ्री में ही facebook लाइक बढ़ाना चाहते होंगे। परंतु वैसे आप अच्छे लाइक कुछ ही समय में लाना चाहते है यां अपनी पोस्ट की ज्यादा रीच दिखाना चाहते है तो आप पैड तरीकों का ही इस्तेमाल कर सकते है।
हम आपको फ्री और Paid दोनों तरीके बताने वाला हूँ, ताकि आप अपनी पसंद के तरीके से लाइक को बढ़ा सकें।
Organic Facebook लाइक कैसे बढ़ाएँ
Facebook पर Organic लाइक बढ़ाने के काफी सारे तरीके है। इसके अंदर आप आपको अपनी पोस्ट के टाइम, Hastag के इस्तेमाल, Friends को टैग करके फ्री में लाइक बढ़ा सकते है।
अपने दोस्तों को टैग करके
ज़्यादातर लोग अपनी Facebook Post बिना फ़्रेंड्स को टैग किए अपलोड करते है। इससे उनके सभी Friends के सामने पोस्ट नहीं जाएगी, और लाइक कम रहेंगे।
Facebook App पर आप 50 और Facebook Web पर 100 लोगों को टैग कर सकते है। आप आपणई Taglist में कुछ पॉपुलर फ्रेंड को टैग करें, जिनके ज्यादा लाइक आते हो।
ऐसा करने से वे खुद तो पोस्ट लाइक करेंगे ही, उनके फ्रेंड भी आपकी पोस्ट को देखकर लाइक करेंगे। बहुत से लोग Facebook पर अपनी पोस्ट को टैग करके काफी अच्छे लाइक लाते है। आप भी Facebook Like बढ़ाने के लिए इस ट्रिक्स का इस्तेमाल एक बार जरूर करें।
5000 Friends बनाकर
हम सभी को पता है, हमारे Facebook पर जीतने ज्यादा फ्रेंड होंगे, उतने ज्यादा लाइक आएंगे। इसलिए आपको Facebook अपनी प्रोफ़ाइल पर 5000 फ्रेंड बनाने का मौका देता है।
आप अपने सभी जानकार दोस्त, Mutual Friend को अपनी प्रोफ़ाइल में Add करके रखें। इससे आपके जीतने ज्यादा फ्रेंड होंगे, Facebook Post भी उतने ज्यादा लोगों को दिखाई देगी। इसलिए ज्यादा लोग देखेंगे तो ज्यादा लाइक मिलने की संभावना रहेगी।
Facebook पर आप कोशिश करें उनही लोगों को अपनी फ्रेंड लिस्ट में जोड़े जो एक्टिव रहते हों। जीतने ज्यादा Active Friend होंगे उतने ही अधिक आपको लाइक मिलेंगे।
- Facebook पर Active People को देखें
- उसके बाद 5000 Friend को अपनी प्रोफ़ाइल में जोड़ें
- Active Friend को अपनी इमेज में टैग करें
- उसके बाद Friends की फोटो पर लाइक कमेंट करें
- इसके बाद आपकी Facebook पर हजारों में लाइक आएंगे।
ट्रेंडिंग और वायरल कंटैंट तैयार करके
Trending यां Viral कंटैंट आपको Facebook पर Million Like लाकर दे सकते है। आप इंटरनेट पर कोई ट्रेंड, Viral Content की पोस्ट जरूर पब्लिश करें। ऐसा करने पर आपके कंटैंट के Viral होने के ज्यादा चान्स होते है।
Viral Content लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है। इस प्रकार के कंटैंट पर लाइक, कमेंट और शेयर काफी ज्यादा आते है। इससे आपकी पोस्ट की रीच ज्यादा होगी तो आपकी Facebook पोस्ट को लाइक भी अधिक आएंगे।
- गूगल ट्रेंड पर जाकर ट्रेंडिंग टॉपिक देखें यां सोश्ल मीडिया पर वायरल जा रहे पोस्ट को देखें
- उस पर Facebook Post डालें यां अपना Openion रखें।
- Related HasTag का इस्तेमाल करें
- आपकी पोस्ट Viral होगी और आपको ज्यादा Facebook लाइक मिलेंगे।
फ़्रेंड्स एक्टिव हो उस टाइम पोस्ट करें
बहुत से लोग अपनी Facebook पर पोस्ट उस टाइम पब्लिश करते है। जिस समय उनके फ्रेंड सबसे कम Active होते है, फिर कहते है हमारी पोस्ट पर लाइक नहीं आते है।
इसलिए आप अपनी Post उसी समय पर पोस्ट करें, जब आपके फ्रेंड ज्यादा ऑनलाइन हो। Active Friends जीतने ज्यादा होंगे वो आपकी पोस्ट अपलोड होते ही चेक करेंगे। इससे आपकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लाइक आते है।
Social Media Platform पर Active User जिस टाइम ऑनलाइन हो उसी समय पोस्ट करने से पोस्ट वायरल भी बहुत अधिक होती है।
- Facebook पर अपने ऑनलाइन फ्रेंड चेक करें
- जब ज्यादा से ज्यादा Friend Online हो, उस टाइम अपनी शानदार पोस्ट डालें
- ऑनलाइन फ्रेंड को अपनी पोस्ट में टैग करें ताकि उनकी प्रोफ़ाइल पर आपकी पोस्ट दिखें
- जितनी ज्यादा लोगों के सामने आपकी पोस्ट की रीच जाएगी, उतने अधिक आपको लाइक मिलेंगे।
Hashtag लगाकर फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए: किसी भी सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर पोस्ट की रीच बढ़ाने में HasTag बहुत बड़ा रोल निभाते है। आप अपनी फोटो से Related Hastag का इस्तेमाल करके पोस्ट पब्लिश करते है तो आपकी फोटो पर ज्यादा लाइक आने के चान्स रहेंगे।
आप अपनी जिस भी कैटेगरी की पोस्ट है, उससे जुड़े ट्रेंडिंग में चल रहे Hastag को निकालकर अपनी पोस्ट में डालें। आप ज्यादा Hastag न डालें, कम से कम 10 से 15 Hastag डालकर भी Facebook पर लाइक बढ़ा सकते है।
आप अपनी विडियो और फोटो में #Video, #TrendingVideo, #TrendingImage #TodayImage, #TrendingPhoto जैसे Hastag जरूर इस्तेमाल करें
दूसरों की पोस्ट पर लाइक कमेंट करके
दूसरों की फोटो, विडियो पर आप लाइक कमेंट करके जितना ज्यादा लोगों के साथ Engage रहेंगे। लोग भी आपकी पोस्ट पर उतने ही ज्यादा लाइक और कमेंट करेंगे। इस तरीके से भी आप अपनी Facebook पर अच्छे लाइक प्राप्त कर सकते है।
हम भी उनही लोगों की पोस्ट पर लाइक करते है जो हमारी पोस्ट पर करते है। इसलिए शुरुआत आप करें और आप लोगों की पोस्ट पर समय समय पर लाइक और कमेंट करना शुरू कर दें।
इससे लोगों के सामने जब भी आपकी फोटो आएगी तो वे आपकी इमेज पर भी लाइक और कॉमेंट करेंगे।
Facebook Post Public रखकर
काफी सारे लोगों का Facebook Account Private होता है। इस कारण उनकी पोस्ट सिर्फ उनके फ्रेंड तक ही जा पाती है। इसलिए आप अपने Facebook पर ज्यादा लाइक पाने के लिए Account Public ही रखें।
आप अपनी पोस्ट को भी Upload करते समय Public रखें। ताकि आपको पोस्ट को Facebook पर कोई भी देख सके और लाइक कमेंट कर सकें।
Private प्रोफ़ाइल के मुक़ाबले एक Public Profile पर ज्यादा लाइक आते है। आप अपने Account को Public करके काफी सारे Like को Gain कर सकते है।
Facebook पर Paid तरीके से लाइक कैसे बढ़ाए
इसके बाद Organic तरीके के बाद पैड तरीका आता है। जिसके अंदर आप अपनी Facebook पर पैसे देकर यां Post को Promote करके भी लाइक प्राप्त कर सकते है। इसमें आपको अच्छे पैसे लगाने की जरूरत होती है।
अगर आपके पास में अच्छे पैसे है? और आप पैसे लगाकर Facebook पर लाइक बढ़ाना चाहते है? तो इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है।
Facebook Ads चलाकर
Fcaebook की जिस भी पोस्ट पर आप ज्यादा लाइक चाहते है। उस पोस्ट को आप Facebook पर Ads चलकर ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास में पहुंचा सकते है। आपकी पोस्ट जीतने ज्यादा लोगों के पास में जाएगी, आपको उतने अधिक लाइक मिलेंगे।
इस तरीके से आप अपनी प्रोफ़ाइल पर जीतने चाहो लाइक बढ़ा सकते हो। परंतु आप जीतने ज्यादा लाइक फ़ेसबुक पर इस तरीके से बढ़ाओगे आपको उतना ज्यादा पैसा देना होगा।
आप 100 रुपए की एड लगाकर कम से कम एक पोस्ट पर 100 लाइक आराम से पा सकते है। Facebook Ads का इस्तेमाल ज़्यादातर लोग अपने बिज़नस को Promote करने के लिए इस्तेमाल करते है।
- Facebook पर Photo, Video को Publish करें
- Facebook Ads चलाएं, इसमें आप Location, Age, Gender सिलैक्ट करें
- उसके बाद Ads पर कितना पैसा लगाना चाहते है वह डालें
- ऑनलाइन अपने अकाउंट से Facebook Deshboard पर पेमेंट करें
- इसके बाद आपकी Ads Public हो जाएगी और आपको लाइक आएंगे।
Facebook Like बढ़ाने वाले एप्प से
इंटरनेट पर आपको बहुत से लोग जल्दी फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए ? यह भी जानना चाहते है। इसके लिए आप Facebook Like बढ़ाने वाले एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। Facebook Like बढ़ाने वाले एप्प आपको फ्री और पैड दोनों तरीके से लाइक बढ़ाकर देते है।
Facebook Like बढ़ाने वाले एप्प से आप लाइक बढ़ाते है तो आपकी Privacy का खतरा जरूर हो सकता है। क्योंकि Facebook Like बढ़ाने वाले एप्प आपके अकाउंट का एक्सैस आपसे मांगते है।
Facebook Like बढ़ाने वाले पॉपुलर एप्प
- FB Liker
- Free Liker
- RPW Liker
- MG Liker
- 4 Liker
इसे भी पढ़ें:
निष्कर्ष
तो दोस्तो मैंने आपके साथ में यहाँ पर Facebook Par Like Kaise Badhaye (फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए) जाते है इससे जुड़े अलग अलग तरीके शेयर किए है। आपके पास पैसे है तो आप पैड एड लगाकर यां Facebook पर लाइक बढ़ाने के एप्प का इस्तेमाल करके Facebook पर लाइक बढ़ा सकते है।
परंतु मुझे पता था की ज़्यादातर लोग फ्री तरीकों से अपने लाइक बढ़ाना चाहते है इसके लिए मैंने Organic Facebook like बढ़ाने के ज्यादा तरीके बताएं है।
आपको इन तरीकों से लाइक बढ़ाने में कोई दिक्कत आए तो कमेंट में पूछ सकते है। आपके दोस्त अगर आपको Facebook पर बार बार पोस्ट लाइक करने के लिए कहते है तो उन्हे यह आर्टिक्ल शेयर जरूर करें। ताकि उन्हे लाइक बढ़ाने के तरीकों की जानकारी मिल सकें। धन्यवाद!
FAQ – Facebook Par Like Kaise Badhaye 2023
प्रश्न 1: फेसबुक पर पोस्ट करने का सबसे अच्छा दिन कौन सा है?
उत्तर : आप शनिवार शाम को यां रविवार को फेसबुक पर पोस्ट करते है तो आपको ज्यादा लाइक और व्यू मिलते है। क्योंकि इस दिन ज़्यादातर लोग अपने काम से छूटी पर होने के कारण सोश्ल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव होते है।
प्रश्न 2: Facebook पर लाइक बढ़ाने की सबसे बढ़िया एप्प कौनसा है?
उत्तर : FB Liker Auto लाइक बढ़ाने के लिए सबसे शानदार एप्प है। जिसे आप प्ले स्टोर से इन्स्टाल कर सकते है।