Email Kaise Bhejte Hai पूरी जानकारी | Email कैसे लिखते है? सीखें बस 2 मिनट में

0
Email Kaise Bhejte Hai
5/5 - (4 votes)

Email Kaise Bhejte Hai | ईमेल कैसे भेजें मोबाइल से पूरी जानकारी, Email कैसे लिखते है? सीखें बस 2 मिनट में

Email Kaise Bheje पूरी जानकारी
Email Kaise Bheje
हैलो दोस्तों मैं Ankit Gupta स्वागत करता हुँ आपका Tech Tricks Hindi में, अगर आप ईमेल कैसे भेजा जाता है नहीं जानते है तो आज मैं आपको सिखाने वाला हूँ की मोबाइल से किसी को भी Email Kaise Bhejte Hain.
 
आज के इस डिजिटल जमाने में जहाँ सारा काम ऑनलाइन इंटरनेट द्वारा किया जाता है आपको ईमेल (Email) भेजने आना बहोत जरुरी है, ईमेल भेजना बहोत ही आसान है आज मैं जो Steps आपको बताने वाला हूँ उस Steps को Follow करके आप आसानी से किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं।
बहोत सारे काम ईमेल द्वारा किया जाता है ईमेल (Email) का use सबसे ज्यादा Online Documents भेजने में किया जाता है, जैसे अगर आप जॉब के लिए Apply करते है, तो आप अपना Details या Biodata ईमेल के द्वारा भेज सकते है।
ईमेल आईडी (Email Id) के द्वारा आप बहोत ही कम समय में किसी को भी जरुरी Documents, Files, Photos और Notes आदि भेज सकते है।

ईमेल भेजने के लिए कुछ जरुरी तथ्य:-

  1. आपके पास एक ईमेल आईडी (Email Id) होना चाहिए। 
  2. जिसे ईमेल भेजना है उसका ईमेल आईडी भी आपके पास होना चाहिए।
  3. आपके पास एक मोबाइल (Smartphone) होना चाहिए।
  4. मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन(Internet Connection) होना चाहिए।
अगर आपके पास ईमेल आईडी नहीं है –
अगर आपके पास ये सब चीजें है तो अब आप ईमेल भेज सकते है, चलिए अब मैं आपको बताने वाला हूँ की Gmail मदद से ईमेल (Email) कैसे भेजा जाता है।
तो आइये दोस्तों अब मैं आपको सिखाता हूँ ईमेल लिखने का तरीका अगर आपको नहीं पता की Email Kaise Likhte Hai या Documents , Files, Photos कैसे Attach करते है और उसे कैसे किसी को Send करते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें पूरी जानकारी दी गयी है की ईमेल कैसे भेजते है

ईमेल (Email) कैसे भेजते है मोबाइल से

      1. सबसे पहले आप Gmail App Open करे:-

ईमेल भेजने के लिए सबसे पहले Gmail App Open कर ले उसके बाद अपना ईमेल आईडी Log in कर लें।
Email Kaise Bheje पूरी जानकारी
Open Gmail App
     2.  Compose (plus+ icon) Pe Click Karen:-
Gmail App ओपन करने के बाद आपको निचे की तरफ एक प्लस(+) का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
Email Kaise Bheje पूरी जानकारी
Click Plus Icon
     3.  Email id Aur Subject Dale:- 
 
जब आप Compose(Plus+ icon) पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने इस तरह खुलेगा इसमें आपको From(इसमें आपका ईमेल रहेगा) To , Subject, और Compose Email का Option दिखेगा तो चलिए अब जानते है की इसमें क्या क्या भरना है।
  • From:- यहाँ आपका Email Id होगा।
  • To:- यहाँ आपको जिस व्यक्ति को ईमेल भेजना है उसका ईमेल डालना है।
  • Subject:- इसमें आपको Subjest लिखना है किस बारे में आप Mail भेज रहे है।
  • Compose Email:- इसमें मेल से Related Details या Message लिखना है जो आप कहना चाहते है।
Email Kaise Bheje पूरी जानकारी
Write mail
     4. Documents, photos, files Attach Kaise Kare:-
 
आपको कोई Documests, Photos, files भेजना है तो ऊपर एक Attach का icon होगा उस पर क्लिक करे उसके बाद आपको दो Option दिखेगा Attach File और Insert From Drive आप Attach File पर क्लिक करें उसके बाद आपको जो भी Documents भेजना है उसे Select कर लें।
अगर आपका कोई Documents”Google Drive” में है तो आप Insert From Drive पर क्लिक करके उसे Select कर लीजियेगा।
Email Kaise Bheje पूरी जानकारी
Attach File and Documents
     5. Send Your Message:-
अब एक बार आप अच्छे से Details check कर ले और ऊपर Send के icon पर Click करके Send कर दे।
Email Kaise Bheje पूरी जानकारी
Send Your Mail
      6. Check Your Send Email:-
 
अब अगर आपको अपना Send किया हुआ ईमेल (Email) या Message देखना है Send वाले Option पर Click करके देख सकते है इसमें आपके द्वारा भेजा गया ईमेल का लिस्ट दिखेगा अगर आपने गलत ईमेल डाला होगा तो Address Not Found दिखेगा।
 
Email Kaise Bheje पूरी जानकारी
Check Your Mail

   CONCLUSION (निष्कर्ष):-

आज के इस पोस्ट में आपने सीखा की Email Kaise Bhejte Hai इस Artical में मैंने बताया Email Kaise Likhte Hai और Email द्वारा किसी भी व्यक्ति को कोई भी Documents, Files, Photos आदि कैसे भेज सकते है।
हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और इस Artical से कुछ सिखने को मिला होगा। 
अगर आपको कोई भी परेशानी हो या आपके कोई भी सवाल हो तो आप नीचे Comment Box में Comment करके अपने सवाल पूछ सकते है हम 6 Hours के अंदर आपके सवाल का जवाब दे देंगे।
धन्यवाद !🙏

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here