Auto captcha solver क्या है? Captcha Solver का इस्तेमाल कैसे करे

Rate this post

Auto Captcha Solver Kya Hai, Captcha Solver ke Use kya hai, What is Auto Captcha Solver, Auto Captcha Solver के फायदे और नुकसान

मैं जानता हूं कि आप browsing करते वक्त कैप्चा (Captcha) भर भर के परेशान हो चुके हैं। और यही कारण है कि आप एक Auto Captcha Solver की तलाश कर रहे हैं, यदि ऐसा है तो आपकी तलाश यहां से खत्म होती है। क्योंकि हम आपको एक ऑटोमेटिक कैप्चा सॉल्वर के बारे में आज पूरी जानकारी देंगे।


हम आपको सिर्फ Auto Captcha Solver kya hai ही नहीं बताएंगे बल्कि यह भी बताएंगे कि एक Captcha Solver इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे और क्या-क्या नुकसान होते हैं, साथ ही हम आपको कैप्चा सॉल्वर को Use करने की पूरी क्रियाविधि भी बताएंगे।

Auto Captcha Solver क्या है? (What Is Captcha Solver)


Auto Captcha Solver Kya Hai: मूल रूप से Captcha Solver का इस्तेमाल आपके आसानी के लिए किया जाता है। मान लीजिए, कि आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त कई captcha भरने पड़ते हो और आप चाहते हो कि यह कैप्चा स्वयं भर जाए। इसलिए आप Auto Captcha Solver का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह टूल आपके captcha को solve करके आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित करता है और आप को manually captcha भरने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती।

Auto Captcha Solver के फायदे

  1. Auto Captcha Solver आपको आपका समय बचाने में कई स्थानों में फायदा करते हैं।
  2. आपको image Captcha में manually solve करने की जरूरत नहीं है, आपका captcha solver स्वयं ही उस कैप्टचा को सॉल्व कर देगा।
  3. यदि image captcha के अलावा captcha जैसे text captcha, voice captcha में भी आपको सॉल्व करने ही जरूरत नहीं होती है।

Auto Captcha Solver के नुकसान


हालांकि captcha solver के कोई अधिक नुकसान नहीं होते हैं। मगर इनमे कुछ कमियां जरूर होती हैं।

  1. जरूरी नहीं है की ये captcha ios में काम करे। एक छोटी आशंका ये भी है, कि ios में captcha solver बेकार हो। हालांकि हमने जो captcha solver बताए हैं, वो सभी devices में काम करते हैं। मगर कई solver सिर्फ चुनिंदा devices & browsers में कार्य करते हैं।
  2. इन सभी captcha solvers में एक कभी यह भी है कि इन्हें ठीक से सेट करने पर ही ठीक से काम करते हैं यदि कोई व्यक्ति इनको ठीक से चैट नहीं कर पाता है तो वहीं का लाभ नहीं ले पाएगा।
  3. कभी-कभी यह captcha solver कैप्चा को solve नहीं करते हैं, कैसे मैं आपको कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शायद आपको इन्हें दोबारा डाउनलोड भी करना पड़ सकता है। इसका कारण यह भी है कि कुछ captcha solvers अच्छे से विकसित नहीं होते हैं।

कुछ Captcha Solvers की List


For Android Mobile: यदि आप अपने मोबाइल फोन में captcha Solver को रखना चाहते हैं, तो आपके लिए सबसे अच्छा Buster-Captcha Solver For Humans ही है। क्योंकि यह टूल मोबाइल फोंस में सबसे अच्छे से काम करता है।


For Desktop Or Laptop: यदि आप अपने डेक्सटॉप में कैप्चा सॉल्वर करना चाहते हैं तो आप Buster-Captcha Solver For Humans को देख सकते हैं। क्योंकि यह कैप्चा सॉल्वर सिर्फ मोबाइल ही नहीं बल्कि लैपटॉप ओर डेस्कटॉप में भी इस समय सर्वप्रथम की स्थिति पर कार्य कर रहा है।

यह भी पढ़ें

Captcha Solver का इस्तेमाल कैसे करें?(How To Use Captcha Solver)


For Mobile Phones: यदि आप अपने मोबाइल फोन में कैप्चा सॉल्वर को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस नीचे दिए गए यह भी को फॉलो करें।
● सबसे पहले अपने Google Play Store को खोलें और kiwi browser को install करें।
● Kiwi browser को install करने के बाद इस लिंक को क्लिक करके buster extension को इंस्टॉल करें या फिर गूगल पर बस्टर एक्सटेंशन फॉर एंड्राइड लिखकर सर्च करें। और जो प्रथम लिंक आती है उस लिंक को खोलें।
● इस पेज में Buster-Captcha Solver For Humans को देख पा रहे होंगे, अब install करें के लिए Add To Chrome Button पर क्लिक करें।
● अब यह extension आपके kiwi browser में add हो चुका है और आप अब इसे कहीं भी यूज़ कर सकते हैं।


इसका इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी captcha वाले पेज पर चले जाइए और वहां जाकर buster captcha के icon पर क्लिक कर दीजिए(जो को आपके submit बटन के बगल में होगा)। क्लिक करते ही एक्सटेंशन उस कैप्चा को स्वयं ही भर देगा और आप आसानी से submit पर घर के आगे चले जाइए।


Desktop और Laptop: जो विधि ऊपर(For Mobile Phones) में कैप्चा सॉल्वर को इस्तेमाल करने के लिए थी उसकी विधि से आप इसमें भी कैप्चा सॉल्वर को इस्तेमाल कर सकते हैं। सिर्फ आप kiwi browser को ना इंस्टॉल करें और अपने chrome extensions में जाकर इस कैप्चा सॉल्वर को सर्च कर ले तथा वहां से डाउनलोड कर ले।


Links Of Buster Captcha Solver For All Browsers:

Conclusion

इस पोस्ट में हमने आपको Auto Captcha Solver क्या है, Auto Captcha Solver के फायदे, इसके नुकसान एवं Captha Solver का इस्तेमाल कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी दी है उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप निचे कमेंट कर सकते है|

Q 1. Captcha Solver क्या है?

ANS. आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त कई captcha भरने पड़ते हो और आप चाहते हो कि यह कैप्चा स्वयं भर जाए। इसलिए आप Auto Captcha Solver का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q 2. Auto Captcha Solver के फायदे क्या है?

ANS. Auto Captcha Solver आपको आपका समय बचाने में कई स्थानों में मदद करता हैं और आपको image Captcha में manually solve करने की जरूरत नहीं है, आपका Auto captcha solver स्वयं ही उस कैप्टचा को सॉल्व कर देगा|

Leave a Comment

x