Rediffmail क्या है? कैसे इस्तेमाल करे | rediffmail login | Rediffmail Account कैसे बनाये की पूरी जानकारी: हेलो नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में आज के लेख में Rediffmail के बारे में जानेंगे। आज की दुनिया लोगो को अपनी बात कहना कितना आसान हो गया सायद इसमें सबसे बड़ा योगदान सोशल मीडिया का है। जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति से अपनी बात बेहद आसानी से कह सकता है। इस सोशल मीडिया में बहुत सारे एप्लीकेशन है जैसे वाट्सअप ,इंस्टाग्राम,फेसबुक, स्नैपचैट, जीमेल,याहू, मैसेंजर इत्यादि।
इन सभी एप्लीकेशन को तो आप भलीभाती जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता है अपने ऑफिस रिलेटेड मैसेज को किस एप्लीकेशन की सहायता से मेसेज करे जिससे आपका मैसेज बिल्कुल सुरक्षित रहे? जी हां हम ईमेल की बात कर रहे है। ईमेल यानी इलेक्ट्रॉनिक मेल एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे हम ऑफिशियल वर्क में यूज करते है। ईमेल बेहद ही सुरक्षित एप्लीकेशन माना जाता है।
ईमेल के लिए आपने जीमेल और याहू का नाम बहुत ही सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते है कि हमारे भारत की कंपनी भी अपनी ईमेल सर्विस को प्रोवाइड करा रहा है। उस कंपनी का नाम Rediffmail है।Rediffmail क्या है? क्या फायदे है रिडिफ्मेल का? अकाउंट कैसे बनाएं? रिडिफमेल का इस्तेमाल कैसे करे? ये सभी प्रश्नों का जवाब हम आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे। आप अंत तक आर्टिकल को पढ़े।
Rediffmail क्या है?
Rediffmail को समझने से पहले आपको समझना होगा की रेडिफ क्या है? रेडिफ rediff.com करके एक वेबसाइट है। जिस पर हर प्रकार की न्यूज से लेकर शॉपिंग करने तक की फैसिलिटी प्रोवाइड की गई है।रेडिफ की शुरुआत 1996 में “रेडिफ ऑन द नेट” नामक वेब पोर्टल के द्वारा की थी।
2006 में रेडिफ ने Rediffmail की शुरुआत की। यह एक ईमेल सर्विस प्रोवाइडर सर्विस है। अपको बता दे साल 2006 से अब तक यह सर्विस काम कर रही है।
Rediffmail में आप सिर्फ इंग्लिश में ही नही अपितु किसी भी भारतीय लैंग्वेज में आप एक दूसरे को मेल कर सकते है। और आप किसी भी भारतीय लैंग्वेज में ईमेल को रिसीव भी कर सकते हैं।
Rediffmail का इस्तेमाल कैसे करे
Rediffmail को आप ईमेल भेजने के लिए करते है किंतु आपके मन में प्रश्न होगा की रिडिफमेल का उपयोग हम अपने किस उपकरण में कर सकते हैं? तो हम आपको बता दे की Rediffmail को आप कंप्यूटर या किसी भी ब्राउज़र के माध्यम से अपने मोबाइल में कर सकते है। यदि आप चाहे तो प्ले स्टोर से Rediffmail App को डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते है और यदि बिजनेस में है तो आप इसका प्रीमियम भी ले सकते है।
Rediffmail पर अकाउंट कैसे बनाये
यदि अपको Rediffmail के माध्यम से किसी को ईमेल भेजना है तो सबसे पहले Rediffmail पर आपका अकाउंट होना चाहिए। रिडिफमेल पर अकाउंट कैसे बनाये 2 मिनट में? इसकी पूर्ण जानकारी हम नीचे दे रहे है आपको बस उन्ही को फॉलो करना है।
- ➡ सबसे पहले आपको Rediffmail के पेज पर जाना है।
- फिर आपको अकाउंट क्रिएट करने के लिए अपना पूरा नाम दर्ज करना होगा।
- फिर अपको Rediffmail आईडी डालना है।
- अब आपको रिडिफमेल पासवर्ड टाइप करना है।
- आपको दोबारा वही पासवर्ड डालना है।
- फिर अपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
- फिर अपको एक अल्टरनेटिव ईमेल आईडी डालना है।
- उसके बाद कंट्री और अपना सिटी सेलेक्ट करना है।
- कैप्टचा कोड डालकर क्रिएट माई अकाउंट पर क्लिक करें ।
- फिर आपने जो मोबाइल नम्बर डाला है उसपर एक ओटीपी जायेगा। उस ओटीपी आप डालकर नंबर वेरिफाई कर ले।
- तत्पास्चत आपके मोबाइल पर Rediffmail के तरफ से कंग्रेटुलेशन मैसेज आयेगा जिसमे आपके आईडी बन जाने का मैसेज रहेगा।
- स्क्रीन पर आपको Rediffmail आईडी दिखाई देगा उसे आप लिख लें ताकि आप यदि भूल भी जाए तो आप देख के याद कर सकते हैं।
- नीचे आपकों “गो टू इनबॉक्स ” का बटन दिखाई देगा उसपर अपको क्लिक कर लेना है।
जैसे ही आप उसपर क्लिक करते है आप रिडिफमेल के इनबॉक्स में आ जाएंगे। यहां अपको किसी को भी मेल भेज सकते हैं और किसी का भी मेल रिसीव कर सकते हैं।
क्या आप जानते है?
Rediffmail से ईमेल कैसे भेजे
ऊपर हमने आपको बताया की रिडिफमेल पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं अब अकाउंट बनाने के बाद उसपर ईमेल कैसे भेजे इसकी पूर्ण जानकारी हम आपको देंगे। Rediffmail पर ईमेल भेजने या रिसीव करने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों को फॉलो करना है:
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को लेना है और किसी भी ब्राउज़र पर जाना है।
- वहा पर अपको रेडिफ.कॉम पर सर्च करना है।
- ऐसा करते ही आपके मोबाइल में रेडिफ की वेबसाइट खुल जायेगी।
- तत्पश्चात अपको होम पेज पर जाना है । वहा पर अपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे अपको रिडिफमेल पर क्लिक करना है।
- Rediffmail पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- आपने Rediffmail पर अकाउंट बनाते वक्त जो ईमेल आईडी डाली थी और जो पासवर्ड बनाया था वही ईमेल और पासवर्ड डालना है उसके बाद साइन इन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Rediffmail का इनबॉक्स आयेगा, यहां किसी को मेल लिखने के लिए ऊपर राइटिंग मेल का ऑप्शन आयेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको एक इंटरफेस स्क्रीन दिखाई देगा जैसा की जीमेल में होता है। यहां पर अपको किसी को ईमेल करने से पहले रिसीवर का ईमेल डालना है।
- तत्पश्चात अपको सब्जेक्ट डालना है उसके बाद नीचे आपको मेसेज बॉक्स में अपना मैसेज टाइप करना है।
- यदि आप चाहे तो अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करके फोटो या वीडियो भी मेल में अटैच कर सकते हैं।
- लास्ट में अपको सेंट आइकन पर क्लिक कर देना है।
- ऐसा करते ही आपका मेल सेंट हो जायेगा ।
यदि आप देखना चाहते है की आपका मेल गया की नही तो आप ऊपर मेनू में दिए गए सेंट ऑप्शन पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
Rediffmail के प्रो फीचर्स क्या है
रिडिफमेल का प्रो फीचर्स उनके लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ जो बिजनेस के सिलसिले से मेल का उपयोग करते है। तो आइए हम आपको बताते है की कौन कौन से प्रो फीचर्स हैं।
- ईमेल आईडी: आपको हम बता दे जिन उपभोक्ता के पास रिडिफमेल का प्रो फीचर्स होता है उन्हे रिडिफमेल 5 ईमेल आईडी प्रोवाइड करता है।
- 1 जीबी स्टोरेज: जी हा जिस व्यक्ति के पास Rediffmail का प्रो फीचर्स है उसे पर आईडी पर 200 एमबी का स्टोरेज मिलता है। इससे आप बहुत ही ज्यादा मात्रा में मेल्स को स्टोर कर पाएंगे।
- वायरस प्रोटेक्शन: प्रो फीचर्स किसी भी मेल के साथ अटैचमेंट में वायरस तो नही इसका भी डिटेक्शन कर के आपको बता देगा।क्योंकि रेडफिल के प्रो फीचर्स में एफ _सिक्योर वायरस प्रोटेक्शन दिया जाता है।
- एड्रेस बुक: रेडिफ एक अकाउंट में 2000 से ज्यादा एड्रेस बुक स्टोर करने को देता है जिससे आप फोन नंबर और ईमेल स्टोर कर सकते हो।
- एड्स फ्री: अगर आप रेडिफ मेल का प्रो फीचर्स उपयोग करोगे तो आपको किसी भी प्रकार का एडवरटाइजमेंट नही देगा। जिससे अपको अपने कार्य को करने में कोई दिक्कत नही आयेगा।
Rediffmail का फायदे क्या है
Rediffmail के बहुत से फायदे है जैसे:
- किसी भी भाषा मे मेल सेंड और रिसीव कर सकते हैं।
- इसमें बहुत ही ज्यादा स्टोरेज मिलता है।
- प्रो फीचर्स के अनेक फायदे जैसे एड्स फ्री, एड्रेसबुक,वायरस प्रोटेक्शन इत्यादि।
- इस्तेमाल करना बेहद आसान।
Rediffmail का अकाउंट कैसे डिलीट करे
हमने आपको ऊपर बताया की Rediffmail पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं एवम ईमेल कैसे भेजे । यदि किसी कारण वश आपको अपना रिडिफमेल का अकाउंट डिलीट करना पड़े तो उसे कैसे करे उसकी भी जानकारी हम आपको बता रहे है बस आप निम्लिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Rediffmail का अकाउंट ओपन करे।
- ओपन करने के पश्चात यदि अपने साइन इन किया है तो उसे साइन आउट कर दे।
- आपको 90 दिन तक अपने अकाउंट को लॉगिन नही करना है।
- यदि आपने 90 दिन तक अकाउंट का यूज नही किया तो ये अपने आप ही ये अकाउंट डिलीट हो जायेगा।
निष्कर्ष
FAQs – Rediffmail Kya Hai in Hindi
Q.1 रेडीफमेल क्या है?
उत्तर. Rediffmail एक ईमेल सर्विस प्रोवाइडर सर्विस है।
Q.2 कितने भाषा का प्रयोग कर सकते है?
उत्तर. इस ऐप हम इंग्लिश से लेकर हर भारतीय लैंग्वेज का उपयोग कर सकते हैं।
Q.3 कैसे करे Rediffmail का उपयोग?
उत्तर. रिडिफमेल का उपयोग करने के लिए आपको इस पर अपनी आईडी बनानी होगी ।अकाउंट बनाना का पूर्ण जानकारी हमने ऊपर दिया है।