Realme Mobile का Lock कैसे तोड़े (Pin Lock और Pattern Lock): दोस्तों आजकल हर किसी के मोबाइल में पासवर्ड होता है पासवर्ड वह अपनी सुरक्षा या प्राइवेसी के हेतु लगाता है किंतु कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं और फिर बहुत कोशिश करने के पश्चात भी हमें अपना पासवर्ड याद नहीं आता।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Realme फोन का यूजर कैसे बिना सर्विस सेंटर गए अपने Realme Mobile का Lock कैसे तोड़े ,आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा।
Realme Mobile का Lock कैसे तोड़े
लॉक तोड़ने से पहले हम आपको कुछ बहुत जरूरी जानकारी दे दें जैसा कि हम जानते हैं जब भी हम अपने फोन को रिसेट करते हैं या अपने फोन का लॉक तोड़ते हैं उस दौरान हमारे फोन के सारे डेटा या जरूरी फाइल, डाक्यूमेंट्स, फोटोस, वीडियोस, ऑडियो सब कुछ डिलीट हो जाते हैं।
इसलिए हम आपसे अनुरोध करते हैं कि लॉक तोड़ने से पहले अपने फोन के सभी डाटा जो जरूरी उसे कहीं पर सुरक्षित सेव कर ले। इसके लिए आप चाहे तो मेमोरी कार्ड में अपने फाइल को ट्रांसफर कर ले या फिर आप अपने ईमेल में बैकअप का ऑप्शन रखकर उसे सेव कर सकते हैं।
Realme मोबाइल का यूज करते हैं तो आपके पास इसके लॉक को तोड़ने के 3 तरीके हैं जो कुछ इस तरह है –
- बाई वाइफ एंड कैच डाटा
- रियल मि हार्ड रिसेट विथ रिकवरी मोड
- रियल मि हार्ड रिसेट विथ जीमेल
Realme Mobile का लॉक कैसे तोड़े: वाइफ एंड कैच डाटा
इस प्रोसेस के दौरान यानी वाइफ एंड कैच डाटा के प्रोसेस के दौरान आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा किंतु यदि आप पुरानी ईमेल लॉगइन करेंगे और उसमें पासवर्ड डालकर उसे वापस एंटर करेंगे तो आपका डाटा फिर से रिकवर हो जाएगा। आइए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके Realme के लॉक को तोड़े _
- सबसे पहले आप अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें।
- अपने फोन की वॉल्यूम अप और स्विच ऑफ के बटन को एक साथ दबाएं।
- आपके स्क्रीन पर वाइफ एंड कैश का ऑप्शन आएगा।
- उसके बाद आप वाइप ऑल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- तत्पश्चात आपके स्क्रीन पर रिबूट का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका फोन रीस्टार्ट होगा।
- थोड़ी देर के बाद ये सारे प्रोसेस खत्म हो जाएंगे और आपकी स्क्रीन पर आपको अपने फोन की कंपनी का लोगो दिखेगा। इसी दौरान आपके फोन के लॉक टूट गया होगा।
इन सभी स्टेप्स को आप फॉलो करके अपने फोन का लॉक तोड़ सकते हैं।
Realme Mobile का लॉक कैसे तोड़े: Realme हार्ड रिसेट विथ रिकवरी मोड
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि जब हम अपने फोन को रिसेट करते हैं तो हमारे फोन का डाक्यूमेंट्स ,फाइल, वीडियोस डिलीट हो जाता है। इन्हें डिलीट होने से पूर्व अगर आप अपने फोन को रिकवरी मोड पर डाल दें तो आपका रिसेट होने के बाद भी फोन में यह सभी चीजें सुरक्षित रहेंगे।
तो आइए जानते हैं रियल में को कैसे रिकवरी मोड के द्वारा रिसेट किया जा सकता है और इसके लॉक को तोड़ा जा सकता है बस आपको निम्नलिखित नियम को फॉलो करना है_
- सबसे पहले अपने फोन की पावर बटन और वॉल्यूम डाउन के बटन को एक साथ दबाएं
- आपकी स्क्रीन पर वाइप डाटा का ऑप्शन आएगा उस पर आप क्लिक करें।
- आपसे लैंग्वेज सेलेक्ट करने को पूछेगा तो आप अपना लैंग्वेज सेलेक्ट कर ले।
- अब फॉर्मेट डाटा पर क्लिक कर ले, पर यदि आप अपने फोन की इमेजेस फोटोस और फाइल को बचाना चाहते हैं, तो आप वाइप विथ एसएमएस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप अपने फोन के स्क्रीन पर रिबूट का ऑप्शन देखेंगे उस पर आप क्लिक करेंगे और अपने फोन के लॉक को तोड़ सकते हैं।
हम आपको एक आवश्यक बात बताते है जब आप फॉर्मेट डाटा पर क्लिक करेंगे तो प्रॉसेस को पूर्ण होने में समय लग सकता है उस दौरान आप परेशान न हो पर जब प्रोसेस खत्म हो जाये गा,तो आपका फोन दोबारा स्टार्ट होगा और उसका लॉक टूट चुका होता है।
तो उस समय आपको प्रतीक्षा करना है, ना कि कोई और बटन दबाकर फोन की प्रोसेस को स्थगित करना है, तो इसलिए थोड़ी प्रतीक्षा करें और आपका फोन दोबारा रीस्टार्ट होने दे।
इसे भी पढ़ें: किसी भी Android फोन का App Lock कैसे तोड़े?
Realme mobile ka pattern lock kaise tode
Realme Mobile का लॉक कैसे तोड़े :Realme हार्ड रिसेट विथ जीमेल
इस प्रोसेस के दौरान आपका कोई भी डाटा डिलीट नहीं होगा बस आपको अपने जीमेल का पासवर्ड याद होना चाहिए जिससे आप पासवर्ड को लॉगइन करके अपने डाटा को रिकवर कर सकते हैं तो आइए जानते हैं जीमेल के द्वारा कैसे अपने फोन को रिसेट करें उसके लिए बस आपको निम्नलिखित नियमों का पालन करना होगा_
- सबसे पहले आप अपने पासवर्ड को तीन से चार बार ट्राई करें यदि आपका पासवर्ड रोंग रहा तो उसमें फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन आ जाएगा
- फॉरगेट पासवर्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करते ही आपको पासवर्ड रिसेट करने का ऑप्शन आएगा आप उस पर क्लिक करेंगे
- आपके मोबाइल पर ईमेल और पासवर्ड मांगेगा
- अपको अपना पुराना ईमेल और पासवर्ड डालना है।
- अब आपके अपने फोन के सेटिंग में जाना है।
- यहां पर आपको अपना नया पासवर्ड डालना है जोकि पिन,पैटर्न या फिर पासवार्ड के फॉर्म में डाल सकते हैं।
- इस तरह आपके फोन में नया पासवर्ड सेट हो जाएगा और पुराना पासवर्ड अपने आप खत्म हो जाएगा।
यह तरीका बाकी सभी तरीकों में सबसे आसान और सबसे सही तरीका है इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन के पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं।
Realme mobile ka pin lock kaise tode
एफआरपी लॉक किसे कहते है
एफआरपी लॉक एक प्रकार का फीचर है जो एंड्रॉयड फोन में देखने को मिलता है। जब भी आप अपने फोन का लॉक तोड़ते हैं तो यह अपने आप एक्टिव हो जाता है जिससे आपका वाईफाई पर ऑटोमेटिकली एक्टिव हो जाता है।
एफआरपी हर मोबाइल फोन में नहीं लगता यह कुछ ही मोबाइल फोन में लगते हैं आइए जानते हैं कि किस मोबाइल फोन में एफआरपी लॉक होता है।
- सैमसंग – निश्चित होता है
- लेनेवो – निश्चित होता हैं
- मोटोरोला – निश्चित होता हैं
- वनप्लस – निश्चित होता हैं
- रियलमि – निश्चित होता हैं
- रेड़मी – तो ज्यादातर केसेस में एफआरपी लॉक लग जाता है।
FAQs – Realme Mobile Ka Lock Kaise Tode
Q.1 क्या रीयल मि का लॉक तोड़ जा सकता है?
उत्तर. जी हां रीयल मि का लॉक तोड़ जा सकता है।
Q.2 रीयल मि का लॉक तोड़ने का कितने तरीके हैं?
उत्तर. रीयल मि का लॉक तोड़ने के 3तरीके है जो बाई वाइफ एंड कैच डाटा,रियल मि हार्ड रिसेट विथ रिकवरी मोड,रियल मि हार्ड रिसेट विथ जीमेल है।
Q.3 क्या तरीका है रीयल मि को अनलॉक करने का?
उत्तर. हमने आपको ऊपर आर्टिकल में तीनों तरीको को बहुत विस्तार में बताया है एक बार आप उसे पढ़े आपको ज्ञात हो जायेगा की कैसे अनलॉक कर सकते हैं ।
Q.4 ए आर पी लॉक किसे कहते है?
उत्तर. यह एक प्रकार का फीचर है ये जब फोन लॉक होता है तब एक्टिवेट होता है।
Conclusion (निष्कर्ष)
यदि आपका फोन रियल मि का है और उसमे पासवर्ड है और आप अपना पासवार्ड भूल गए है तो ये लेख आपके लिए ही है । हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपने मोबाइल का लॉक खोलने में सक्षम होंगे। यदि अपको इस आर्टिकल में कोई दिक्कत है तो हमे कमेंट करके बताए।