iPhone 15 Review In Hindi (512GB /256GB) Price, Features, Release Date

5/5 - (5 votes)

iPhone 15 Review In Hindi, iphone 15 Release Date, Price in India, Features (आईफोन 15 प्राइस, फीचर्स): IOS यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। 12 सितंबर 2023 को भारत में iPhone 15 की सीरीज लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज में iPhone 15 Pro, iPhone 15, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max का नाम शामिल है। अब आईओएस यूजर्स इन Apple iPhone Devise को जल्द ही यूज कर पाएंगे।

जब से यह खबर सामने आई है तब से आईओएस यूजर्स iPhone 15 सीरीज के फीचर्स और उसकी कीमत जानने के लिए लगातार सर्च इंजन पर इनकी जानकारी सर्च कर रहे हैं। अगर आपको भी iPhone 15 Review In Hindi जानना है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

इस आर्टिकल में हम आपको iPhone 15 की सारी सीरीज के बारे में जानकारी देंगे और इनकी आपस में तुलना भी करेंगे। कौन सा iPhone 15 डिवाइस बेहतर है, इसकी अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को आखिर तक पढ़ें –

iPhone 15 Overview 2023

iphone 15 release date: 12 सितम्बर 2023 को मंगलवार के दिन iPhone 15 की सीरीज लॉन्च की गई है जिसमें बेहरीन फीचर्स देखने को मिले हैं। iPhone 15 सीरीज की संक्षिप्त जानकारी निम्नलिखित है –

पोस्ट का नामiPhone 15 Review In Hindi
iPhone SeriesiPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max
लॉन्च डेट12 सितम्बर 2023
लॉन्च किसके द्वारा किया गयाकैलिफोर्निया स्थित एपल हेडक्वार्टर के ‘स्टीव जॉब्स थिएटर’ से एप्पल द्वारा
फीचर्सअधिक स्टोरेज, रैम, पिक्सल कैमरा, टाइप सी चार्जर और वायरलेस चार्जर के साथ बहुत कुछ।
ऑफिशियल साइटhttps://www.apple.com/

iPhone 15 Review In Hindi (512GB /256GB /128GB)

iPhone 15 की सीरीज को लेकर आईओएस यूजर्स काफी ज्यादा उत्सुक हैं। इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया गया है, चलिए एक – एक करके इन आईओएस डिवाइस के फीचर्स की जानकारी आपको देते हैं –

iPhone 15 Review In Hindi (512GB/256GB) Price, Features, Release Date

1. iphone 15 Price, Features

iPhone 15 के बारे में यह जानकारी सामने आई है कि यह स्मार्टफोन 60 Hz रिफ्रेश रेट 6.10-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है और इसका रिजॉल्यूशन 1179×2556 पिक्सल का है। एप्पल की हिस्ट्री में यह पहली बार हो रहा है कि कंपनी ने अपने बेस मॉडल में 48MP के प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च किसी स्मार्टफोन को लॉन्च किया है और इसके साथ ही तीन स्टैक सेंसर भी इस स्मार्टफोन में आएगा। इस फोन में जो दूसरा कैमरा है वो 12MP का है जो Low Light में बेहतर रूप से परफॉर्म करता है।

अगर प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन बायोनिक प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं इसकी पिक्सल डेंसिटी 460 पिक्सल प्रति इंच आस्पेक्ट रेशियो हैं। iPhone 15 में यूजर्स को हेक्सा-कोर ऐप्पल A16 बायोनिक प्रोसेसर के साथ एक अच्छा एक्सपीरिएंस प्रदान करेगा। सबसे खास बात यह है कि इस फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट का फीचर एड किया गया है और साथ ही यह फोन टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट भी करता है।

स्टोरेज के मामले में यह फोन काफी यूजफुल है क्योंकि यह 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है और इसमें 6 से 8 GB रैम हो सकता है जिसे अपग्रेड भी किया जा सकता है। सुरक्षा को देखते हुए इस फोन को वॉटरप्रूफ और डस्ट प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही इस फोन को नैनो सिम कार्ड्स के साथ लॉन्च किया गया है।

इसकी डायमेंशन 147.60 x 71.60 x 7.80mm (height x width x thickness) और वजन 171.00 ग्राम है। ये फोन यूजर्स को ब्लैक, ब्लू,ग्रीन, पिंक और यैलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

इसके अन्य फीचर्स में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी/एएक्स, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप सी, 3जी और 4जी, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, बैरोमीटर और कंपास/ मैगनेटोमीटर आदि भी शामिल किए गए हैं।

सबसे महत्वपूर्ण बात जो यह है कि iPhone 15 की वर्तमान कीमत 79,000 रुपए है और इसमें काफी हाई बैकअप फीचर है। बैटरी पॉवर की बात की जाए तो इस फोन में 3,877mAh की बैटरी एड की गई है।

2. iPhone 15 Plus Price, Features

iPhone 15 की सीरीज में दूसरा नाम iPhone 15 Plus का है जिसमें कई फीचर्स iPhone 15 की तरह ही हैं लेकिन कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट भी इस फोन में एड किए गए है। इस फोन में यूजर को 4,912 mAh की बैटरी मिलेगी और यह भी टाइप सी पोर्ट के साथ मिलेगा। iPhone 15 की तरह इसमें भी आपको 48MP का रियर कैमरा देखने को मिलेगा और यह भी तीन स्टैक सेंसर के साथ आएगा जिससे इमेज की क्वालिटी बेहतरीन होगी।

इस स्मार्टफोन का स्टोरेज 128GB का होगा और 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। iPhone 15 की तरह इस मॉडल में भी A16 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट दिया जाएगा। इसके अलावा iPhone 15 की तरह iPhone 15 Plus में भी आपको फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा दिया जाएगा और इन दोनों डिवाइस में सेकंड जनरेशन अल्ट्रावाइड बैंड चिप मिलेगी, यह चिप एप्पल डिवाइस को ट्रैक करने के काम आती है।

iPhone 15 Plus की कीमत 89,900 रुपए है। इसके अन्य खास फीचर्स सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले, एल्यूमिनियम कलर इन्फ्यूज्ड ग्लास बैक, डायनामिक आइलैंड, 6 कोर सीपीयू और 5 कोर जीपीयू,16 कोर न्यूरल इंजन का सपोर्ट आदि हैं।

Note: 12 सितम्बर 2023 को iPhone 15 की सारी सीरीज लॉन्च की गई है लेकिन iPhone 15 और iPhone 15 Plus की सेल 22 सितम्बर 2023 से शुरू की जाएगी और ये मॉडल यूजर्स को एप्पल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या Amazon या एप्पल स्टोर पर उपलब्ध होंगे। इस सीरीज का 15 सितम्बर 2023 से प्री – ऑर्डर स्टार्ट हो जाएगा।

3: iPhone 15 Pro Price, Features

iPhone 15 सीरीज में अगला नाम है iPhone 15 Pro का। अगर हम iPhone 15 और iPhone 15 Plus को देखें तो सबसे पहला सवाल मन में यही आता है कि iPhone 15 Pro में ऐसा क्या है जो उसे iPhone 15 और iPhone 15 Plus से अलग बनाता है। तो हम आपको बता दें कि इस मॉडल में भी कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स जोड़े गए हैं।

iPhone 15 Pro में 3,650  mAh की बैटरी मिलेगी और इस डिवाइस में थंडरबोल्ट पोर्ट होने की बात सामने आ रही है जो 4k थंडरबोल्ट आउटपुट को सपोर्ट कर सकेगा। इस मॉडल की खासियत यह होगी कि इस डिवाइस के एक्शन बटन को भी बदला जा सकेगा।

iPhone 15 Pro मॉडल में यूजर्स को 6.1 इंच सुपर रेटिना एचडीआर डिस्प्ले प्राप्त होगा। इस मॉडल को प्रमोशन टेक्नोलॉजी और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ लांच किया गया है। मॉडल की खास बात यह है कि यह टाइटेनियम के साथ टेक्सचर मैट ग्लास बैंक के साथ डिजाइन किया गया है और यह भी आईफोन की अन्य सीरीज इसी तरह 48MP में कैमरा सेंसर के साथ आता है।

साथ ही अल्ट्रा वाइड और टेली फोटो लेंस भी इस मॉडल द्वारा प्रोवाइड किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि iPhone 15 Pro, 23 घंटे की बैटरी लाइफ देगा पर तीन चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा। अगर इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें SOS, क्रैश डिटेक्शन ऑप्टिकल जूम सपोर्ट आदि भी शामिल है। iPhone 15 Pro का स्टार्टिंग प्राइस 1,34,900 रुपए है।

4. iPhone 15 Pro Max Price, Features

iPhone Series में iPhone 15 Pro Max को भी लॉन्च किया गया है जिसमें iphone 15 के अन्य सीरीज की तरह बेहतरीन फीचर्स एड किए गए है और साथ ही कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स भी देखने को मिले हैं। इस मॉडल में यूजर को 4,852mAh दी जा रही है।

बहुत सारे फीचर्स बाकी सीरीज की तरह ही हैं लेकिन एक खास फीचर भी इसमें उपलब्ध है। आईफोन 15 प्रो मैक्स में आपको 6.7 इंच की सुपर रेटिना एचडी डिस्प्ले प्राप्त होगी यह भी आईफोन 15 प्रो की तरह प्रमोशन टेक्नोलॉजी और ऑलवेज ऑन डिस्पले के साथ लॉन्च किया गया है।

अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें ऐसी क्या खासियत है जो इसे अन्य सीरीज से अलग बनाती है तो हम आपको बता दें कि इस मॉडल में आपको अन्य मॉडल की अपेक्षा ज्यादा बड़ी बैटरी प्राप्त होगी।

इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 29 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकेगी और यह अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा इसके सारे फीचर्स आईफोन 15 प्रो सिम मिल कहते हैं। iPhone 15 Pro Max का स्टार्टिंग प्राइस इंडिया में 1,59,900 रुपए है।

Read More: Redmi Note 9 Pro Max @14999-

FAQs – iPhone 15 Review in Hindi

प्रश्न 1. iPhone 15 सीरीज का प्राइस क्या है?

iPhone 15 सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का नाम शामिल है जिनका स्टार्टिंग प्राइस अलग – अलग है, iPhone 15 का प्राइस 79,000 रुपए, iphone 15 Plus का प्राइस 89,900 रुपए, iphone 15 Pro का प्राइस 1,34,900 रुपए और iPhone 15 Pro Max का प्राइस 1,59,900 रुपए है।

प्रश्न 2. iPhone 15 और iPhone 15 Plus कहां से खरीदा जा सकेगा?

iPhone 15 और iPhone 15 plus की सेलिंग 22 सितम्बर से शुरू होगी, 15 सितम्बर को इसका प्री ऑर्डर शुरू हो जाएगा। सेलिंग शुरू होने के बाद इन मॉडल को अमेज़न, एप्पल स्टोर या एप्पल कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

प्रश्न 3. iPhone 15 Pro Vs iPhone 15 Pro Max?

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max की बैटरी लाइफ में डिफरेंस देखने को मिलता है, iPhone 15 Pro की बैटरी लाइफ 23 घंटे और iPhone 15 Pro Max की बैटरी लाइफ 29 घंटे है।

Leave a Comment

x