Fake Email id Kaise Banaye (Top 10 Website) Temp Mail कैसे बनाये?

5/5 - (10 votes)

Fake Email id Kaise Banate Hai 2023, Fake Email Generator, Temporary Mail Kya Hai, Fake Email id Kaise Banaye in Hindi, फेक ईमेल आईडी कैसे बनाये पूरी जानकारी हिंदी में 

Fake Email (10 Best Website) Or Temp Mail कैसे बनाये?
Fake Email id Kaise Banaye
Temp Mail Generator
 
हेलो दोस्तों मैं अंकित गुप्ता स्वागत करता हुँ आपका हमारे इस वेबसाइट Tech Tricks Hindi में।
आज मैं इस पोस्ट मे आपके सारे सवालो का जवाब लेकर आया हुँ, पिछले पोस्ट में मैनें बताया था कि बिना फोन नंबर के Unlimited Email id कैसे बनायें उस पोस्ट में मैनें एक बार में 1000-2000 Email id कैसे बनाये ये भी बताया था, आप उस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।

Temparory id या Fake id क्या होता है?

Temparory id:- Temparory का मतलब होता है कुछ समय के लिए, जो id कुछ समय के लिए होता है उसे Temporary Id कह सकते हैं।
जैसे- 10 Minute Mail
Fake id:- Fake का मतलब “नकली” (Spam) होता है जब भी हम कहीं पर अपना Original id की जगह कोई ऐसा id यूज करते हैं जिसका हमारे Identity से कोई संबंध नहीं होता है, तो उसे Fake id कहा जाता हैै।
जैसे- Facebook Fake id, Google Fake id

Fake Email id का इस्तेमाल और सावधानियां-

आज के समय में इंटरनेट पर Spam बहुत ज्यादा होने लगा है ऐसे में आपको इंटरनेट का यूज करते समय Alert रहना चाहिए।
Fake Email Id का इस्तेमाल Free Software Download करने के लिए या Free Movies Download करने के लिए कर सकते हैं और भी बहुत सारे ऑनलाइन कामों में इसका यूज कर सकते हैं।
अगर आपको किसी Unknown Website के बारे में जानकारी लेना है लेकिन उस Website को बिना रजिस्टर किये Open नहीं कर सकते हैं तो ऐसे में आप बिना कोई Risk के Fake ईमेल आईडी का यूज़ Signup करने के लिए कर सकते हैं और उस वेबसाइट के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
इंटरनेट पर बहुत से ऐसे वेबसाइट भी होते हैं जो आपके Email Address का गलत यूज़ करते हैं और आपके ईमेल पर Spam Mail भेजते हैं और ऐसे में अगर आप उन मेल को ओपन कर देते हैं तो आपका Personal Information भी Leak हो जाता है।
क्या आप जानते है:-

10 Best (Free) Fake Email Generator in Hindi-

आज मैं आपको 10 बेस्ट फ्री Email Generator वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप आसानी से बिल्कुल फ्री में Fake Email id या Temp Mail बना सकते हैं फेक ईमेल आईडी बनाना बहुत ही आसान है चलिए अब हम जानते हैं कि Fake ईमेल आईडी कैसे बनाएं

10 Best Fake Email Generator List-

इन सभी fake email generator Websites से आप बिल्कुल आसानी से Fake Email id या Temp mail id बना सकते हैं इनमें से मैं एक वेबसाइट 10 minute mail के बारे में बता देता हूं-

Step By Step: 10minutemail 

1. सबसे पहले 10 Minute Mail की साइट पर आ जाइए।
2. आप जैसे ही इस साइट को Open करेंगे एक Temporary Email Address आपके लिए Automatic Generate कर देगा आप नीचे Screenshot में देख सकते हैं।
Fake Email (10 Best Website) Or Temp Mail कैसे बनाये?
10 Minute Mail
3. इस वेबसाइट से आपको जो Temporary Email Address मिलेगा उसकी Validity सिर्फ 10 मिनट की होती है आप Get 10 Minute More पर क्लिक करके Validity कुछ समय के लिए बढ़ा भी सकते हैं।
अब आप Temp Mail id का इस्तेमाल कर सकते हैं इसी तरह आप बाकी वेबसाइट्स का भी इस्तेमाल Free में Fake Email ID या Temp Mail id बनाने के लिए कर सकते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष):-

आज इस पोस्ट में मैंने बताया Fake Email Id Kaise Banaye और Temporary ID क्या है, उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा और यह आपके लिए बहुत Helpful रहा होगा। अगर आपके कोई भी सवाल या सुझाव है या आपको कोई भी परेशानी हो रही है तो नीचे Comment Box में Comment करके अपने सवाल पूछ सकते है आपको कुछ घंटे के अंदर Reply कर दिया जाएगा। धन्यवाद !

Leave a Comment

x