Email id Ka Password Bhul Gaye To Kya Kare | Email id Ka Passwaord Reset Kaise Kare, Gmail Password कैसे पता करें। ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए तो क्या करे
हेलो दोस्तों मेरा नाम है अंकित गुप्ता और मैं स्वागत करता हूं आपका हमारे इस वेबसाइट Tech Tricks Hindi में।
दोस्तों आज के इस पोस्ट मे आपको 2 आसान तरीका बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से अपने ईमेल आईडी का Password Change या Reset कर सकते है।
किसी भी व्यक्ति को अपने फोन में एक बार ईमेल आईडी Login करने के बाद दोबारा उसे कभी Login करने की जरूरत नहीं पड़ती है जिसके वजह से वह अपने ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाता है इसलिए इस पोस्ट के जरिए मैं आज आपके लिए आपके Problem का Solution लाया हूं।
Email Id का Password भूल गए तो क्या करें –
आज के समय में ईमेल आईडी हमारे लिए बहुत जरूरी है ऐसे में अगर हम अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल जाते हैं तो हमें इससे बहुत नुकसान हो सकता है क्योंकि बहुत सारे जरूरी Documents उस Email id में Save होते हैं और वह ईमेल आईडी हमारे लिए बहुत जरूरी होता है।
अगर आप भी अपने ईमेल आईडी (Email Id) का पासवर्ड भूल गए हैं या आपको अपने Email Id का Password याद नहीं आ रहा है और आप भी जानना चाहते हैं की Email Id का Password Reset कैसे करें या Password कैसे पता करें तो आज आप इस पोस्ट को पढ़कर बिलकुल आसानी से सीख सकते हैं और अपने Email Id को खोने से बचा सकते हैं।
Note:- यहाँ आपको Email id का Password कैसे पता करे या Password Reset कैसे करे के दो तरीके बताये जाएँगे Recovery Email की मदद से और Mobile Number की मदद से।
क्या आप जानते है-
Tricks No 1:-
Email id Reset कैसें करें Recovery Email की मदद से
Step1:- Gmail.com की वेबसाइट पर जाए
सबसे पहले Chrome Browser Open कर ले उसके बाद gmail.com की वेबसाइट Open करें अब जिस ईमेल आईडी का Password Reset करना चाहते हैं उसका ईमेल आईडी डालें और Next पर क्लिक करें।
Step2:- Forgot Password पर Click करे
ईमेल आईडी के डालने के बाद अब आपसे यह पासवर्ड पूछेगा और अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है तो आप Forgot Password पर क्लिक करें।
Step3:- Try a different question पर Click करे
Forgot Password करने के बाद आपको अपने ईमेल का Last Password डालने के लिए आएगा अगर आपको लास्ट पासवर्ड याद नहीं है तो आप Try a Different Question पर क्लिक करें।
Step4:- Send पर Click करें
अब आपके सामने एक Recovery Email आएगा जब आपने अपना ईमेल आईडी बनाया था तो उसमें अपना रिकवरी ईमेल डाला होगा जब आप सेंड पर क्लिक करेंगे तो उसी ईमेल में आपको एक Mail जाएगा।
Step5:- अब Verification Code डालें
जैसे ही आप Send पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने Verification Code डालने के लिए आएगा वह कोड आपके रिकवरी ईमेल पर Send हो गया होगा उस कोड को यहां डालें और Next पर क्लिक कर दें।
Step6:- नया पासवर्ड डालकर Change Password पर क्लिक करें
जैसे ही आप वेरिफिकेशन कोड डालकर Next करेंगे तो New Password Create करने के लिए आएगा अब आप पहले वाले बॉक्स में एक नया Strong Password डाल दीजिए उसके बाद दूसरे वाले बॉक्स में Same Password डालना है और Change Password पर क्लिक कर दीजिए।
Change Password पर क्लिक करते ही आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा इसके बाद आप इस पासवर्ड से कभी भी अपना जीमेल अकाउंट लॉगइन कर सकते हैं।
अब तक आपने जाना की Recovery Email के द्वारा Password Reset कैसे किया जाता है बहुत सारे लोग नया ईमेल बनाते समय रिकवरी ईमेल नहीं डालते हैं तो इसके लिए भी मैंने एक दूसरा तरीका बताया है जिसके द्वारा आप अपना पासवर्ड रिसेट आसानी से कर सकते हैं।
Trick No 2:-
Email id का Password कैसे पता करें मोबाइल नंबर की मदद से
अभी तक आपने ऊपर जितने भी स्टेप्स देखें वही स्टेप्स यहां पर भी फॉलो करना है बस जहाँ रिकवरी ईमेल दिखाया गया था उसके जगह आपको फोन नंबर दिखाएगा।
Step1:- जब आप अपना ईमेल डालने के बाद नेक्स्ट स्टेप में Forgot Password पर क्लिक करेंगे तो आपको रिकवरी ईमेल की जगह मोबाइल नंबर दिखाएगा जब आप Send Text Message पर क्लिक करेंगे तो आपके नंबर पर एक 6 डिजिट का Code जाएगा।
Step2:- जैसे ही आप Send Text Message पर क्लिक करेंगे तो आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा उस मैसेज में आपको 6 डिजिट का एक Code होगा उस कोड को इस बॉक्स मे डालना है और Next कर देना है।
Step3:- अब आपके सामने New Password Create करने के लिए आएगा यहां पर आपको अपना New Password डालकर Change Password पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपका पासवर्ड Change हो जाएगा और अब इसी पासवर्ड से आप कभी भी अपना ईमेल आईडी खोल सकते है।
Conclusion:-
आज के इस पोस्ट में मैने बताया की आप अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए तो क्या करें और ईमेल आईडी का पासवर्ड रिसेट कैसे करें, उम्मीद करता हूं कि आपको इस पोस्ट के जरिए कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको किसी भी तरह की Problem होती है या आपके कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में Comment करके हमें बता सकते हैं हम आपके कमेंट का रिप्लाई 6 Hours के अंदर दे देंगे।