Email id ka Password Change Kaise Kare, Gmail ID Ko Secure Kaise Kare, How To Change Gmail Password, Gmail id ka Password Change Kaise Kare जानिए हिंदी में-
हेलो दोस्तों मेरा नाम है अंकित गुप्ता और मैं स्वागत करता हूं आपका हमारे इस वेबसाइट Tech Tricks Hindi में।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं की ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कैसे करें और ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करना क्यों जरूरी है बहुत सारे लोगों को ईमेल का पासवर्ड चेंज करना नहीं आता है और वो अपना पासवर्ड चेंज नहीं कर पाते हैं जिसके कारण उनका आईडी हैक हो जाता है।
Email id का पासवर्ड Change करना क्यों जरूरी है –
आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करने की जरूरत क्या है आपको पता होना चाहिए की ईमेल आईडी आपके लिए कितना जरूरी है जीमेल आईडी में हमारे फोन के सारे डिटेल्स होते है।
जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करना हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इससे हमारा आईडी हैक होने का खतरा बना रहता है जीमेल आईडी में हमारे बहुत सारे डाक्यूमेंट्स, फाइल्स, फोटोस और कॉन्टैक्ट्स की डिटेल्स होती है जो हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
अगर आपके जीमेल आईडी का पासवर्ड किसी को भी पता चल गया तो वह आपके सारे Personal Information को देख सकता है और इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है इसलिए समय-समय पर जीमेल आईडी का पासवर्ड बदलते रहना चाहिए ताकि आपकी पर्सनल डीटेल्स सेफ एंड सिक्योर रहे तो चलिए अब हम जानते हैं की ईमेल आईडी (Email Id) का पासवर्ड Change कैसे करें।
क्या आप जानते है:-
Email id Ka Password Change Kaise Kare-
Step1:- Google में जाकर Change Gmail Password सर्च करें
Step2:- Continue to sign in पर क्लिक करें
Step3:- Email और Password डालें
Step4:- New password डालकर change password पर क्लिक करें
Step By Step Guide:-
Step1:- Google में जाकर Change Gmail Password सर्च करें-
सबसे पहले अपने फोन के ब्राउज़र में जाएं और सर्च करें change gmail password उसके बाद आपको पहले वाले लिंक change password – Google Account पर क्लिक करेंl
Step2:- Continue to sign in पर क्लिक करें-
जब आप Change Password के लिंक पर क्लिक करेगें तो आपके सामने Continue To Sign in लिखा हुआ आएगा अब उस पर क्लिक करना है।
Step3: email और Password डालें-
अब आपको अपना Email id डालना है जिस Email का Password Change करना चाहते है वो Email डालकर Next पे क्लिक कर दें।
जैसे ही आप Next पर क्लिक करेंगें तो Password डालने के लिए आएगा इसमें आप अपना पुराना पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक कर दें।
Step4:- new password डालकर change password पर क्लिक करें-
जैसे ही आप पुराना Password डालकर Next करेंगे तो आपके सामने New Password का दो बॉक्स आ जाएगा, अब आपको अपना नया पासवर्ड डालना है ध्यान रहे दोनों बॉक्स में Password Same होना चाहिए। पासवर्ड डालने के बाद Change Password पर क्लिक कर दें उसके बाद आपका पासवर्ड बदल हो जाएगा, फिर आप अपने नए पासवर्ड के साथ अपना Email Log in कर सकते है।
Conclusion:-
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया कि आप अपने Email id का Password Change कैसे करें। कुछ स्टेप्स के जरिए बहुत ही आसान शब्दों में मैंने आपको ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करना सिखाया है अगर आपको इसमे कोई भी परेशानी या फिर आपके कोई भी सवाल हो तो आप नीचे Comment करके पूछ सकते हैं।