Bank IFSC Code कैसे पता करे 2 मिनट में ऑनलाइन | किसी भी बैंक का IFSC कोड कैसे निकाले

5/5 - (5 votes)

Bank IFSC Code कैसे पता करे | bank ifsc code finder | Bank Customer Care Number: हेलो दोस्तों, क्या आप अपना आईएफएससी कोड (IFSC code) ढूंढ कर परेशान हो गए हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आईएफएससी कोड कैसे पता करें (IFSC code Kaise Pata Kare)? तो हम आपको बता दें कि घबराने की कोई बात नहीं है, क्योंकि आपको इस लेख के माध्यम से टोटल 9 तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त होगी,

जिसके माध्यम से आप अपना अपने Bank IFSC Code Check कर सकते हैं। यदि आप इन तरीकों को अच्छे से जान लेंगे तो आपको शायद कभी भी आईएफएससी कोड निकालने (Bank IFSC code Kaise Nikale) में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि आपको जरूर इन सभी 9 तरीकों में से कोई एक तरीका हमेशा याद रहेगा,

जिससे आप आईएफएससी कोड पता कर सकते हैं, तो आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि आईएफएससी कोड क्या है (IFSC Code Kya Hai) इसके बाद हम आपको बताएंगे कि बैंक का आईएफएससी कोड कैसे पता करें (Bank IFSC code Kaise Pata Kare)?

IFSC Code Kya Hai (आईएफएससी कोड क्या है)

IFSC Code का फुलफ्रॉम “Indian Financial System Code” जिसका हिंदी अर्थ भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता होता है। यह IFSC Code देश में उपस्थित सभी बैंकों के ब्रांच के लिए अलग-अलग 11 अक्षर (Character) का एक Unique Code होता है, जिसके माध्यम से बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

यह IFSC Code केवल उन्हीं बैंक के लिए लागू है, जिसमें NEFT Transaction System की सुविधा उपलब्ध होती है और लगभग सभी बैंक में NEFT Transaction System की उपलब्ध है। यह Unique Code के important code भी है, क्योंकि पैसे की transition में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,

तो आपको बहुत अच्छे से इस बात की जानकारी हो गई होगी की आईएफएससी कोड क्या है (IFSC Code Kya Hai)? तो आइए अब हम आपको बताते हैं कि आईएफएससी कोड कैसे पता कर (IFSC Code Check Kaise Kare) सकते हैं।

Bank IFSC Code कैसे पता करे (bank ifsc code finder)

IFSC Code Kaise Pata Kare: IFSC Code पता करने के बहुत सारे तरीके हैं और उन सभी तरीकों को हम नीचे निम्न प्रकार से बताने जा रहे हैं इसके बाद आपको उन सभी तरीकों में से जो भी तरीका अच्छा लगे, आप उस तरीके के माध्यम से IFSC Code पता कर सकते हैं।

Sr. No.IFSC Code Check करने के तरीके
1.Google Search से
2. bankifsccode.com
3..Appliction (App) से
4.Mobile Banking App से
5.Internet Banking
6.Passbook से
7.Checkbook से
8.Bank अधिकारी/कर्मचारी से
9.Bank Customer Care Number से

#1. Google Search Se IFSC Code Find Kare

Bank IFSC Code पता करने के लिए आप Google Search Engine का इस्तेमाल कर सकते हैं। Google के माध्यम से बहुत ही आसानी से कम समय में और बिना किसी समस्या के आप अपने Bank के IFSC Code को जान सकते हैं।

Google के माध्यम से Bank IFSC Code के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको Google App Open कर लेना है। इसके बाद आपको Google पर जहां का बैंक है उस स्थान का नाम फिर बैंक का नाम और इसके बाद आईएफसी कोड लिखकर सर्च करना है अर्थात आप नीचे दिए हुए सूत्र के अनुसार समझ सकते हैं।

Bank Place + Bank Name + IFSC code

जब आप इस प्रकार से सर्च करेंगे, तब आपको काफी आसानी से आपको अपने बैंक का आईएफएससी कोड मिल जाएगा। इसके अतिरिक्त और भी बहुत सारे तरीके हैं जिसके माध्यम से आईएफसी कोड फाइंड किया जा सकता है।

#2. bankifsccode.com Se IFSC Code Find Kare

Google Search से भी आसान तरीके से IFSC Code find करने के लिए आप bank ifsc code finderhttps://bankifsccode.com/ Website का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको यह लिंक open करना है। इसके बाद इसमें पूछे हुए जानकारी को दर्ज कर देना है, इसके बाद आपको अपने Bank का IFSC Code पता चल जाएगा।

वैसे, हम आपको बता देंगे जब आप यार लिंक ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको अपना State फिर District इसके बाद Bank Name और अंत में आपको Branch Name दर्ज कर देना है इसके बाद आपके बैंक का विवरण आपके सामने आ जाएगा जिसमें आप Bank का IFSC Code देख सकते हैं।

#3. Mobile Application Se IFSC Code Find Kare

आप अपने Bank का IFSC Code को जानने के लिए आप एक मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका नाम IFSC Code – All Indian Bank IF है। यह ऐप आपको Google Play Store पर काफी आसानी से मिल जाएगा, तो आप इस ऐप को डाउनलोड करके IFSC Code जान सकते हैं।

इस ऐप को डाउनलोड करने के पश्चात आपको यह ऐप ओपन करना है। इसके बाद इसमें आपको सबसे पहले आपको अपना Bank Name फिर state select इसके बाद district select और अंत में आपको branch select कर लेना है। इसके बाद आपको अपने Bank का IFSC Code पता चल जाएगा।

#4. Mobile Banking App Se IFSC Code Find Kare

आप Mobile Banking App के माध्यम से भी काफी अच्छी तरह IFSC Code जान सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक का ऐप डाउनलोड कर लेना है इसके बाद उसमें आपको अपना अकाउंट क्रिएट कर लेना है। अगर आपका अकाउंट पहले से ही क्रिएट है, तो आप लॉगइन कर सकते हैं,

तो इसके बाद आपको अपना Mobile Banking App ओपन करने के पश्चात प्रोफाइल वाले ऑप्शन में चले जाना है वहां पर आपको अपने खाते की पूरी डिटेल्स जानकारी मिल जाएंगे इसमें आपको आईएफएससी कोड भी पता चल जाएगा।

#5. Internet Banking Se IFSC Code Find Kare

आप Bank का IFSC Code को जानने के लिए Internet Banking का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि इंटरनेट बैंकिंग आपका अकाउंट है, तो अच्छी बात है अन्यथा आप इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्टर करके अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

जब Internet Banking में login या account create कर लेंगे, तब आपको Account Summary में चले जाना है, जिसमें आपको अपने अकाउंट की डिटेल पता चल जाएगी और साथ में आईएफसी कोड के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Read More:- Instagram Se Paise Kaise Kamaye [7 तरीके] 

#6. Passbook Se IFSC Code Find Kare

आपको bank के द्वारा जो Passbook मिला होगा, उस के माध्यम से आपको काफी आसानी से अपना आईएफएससी कोड पता चल जाएगा पहले ही पेज पर आपकी सारी डिटेल उपलब्ध होंगे जिसमें आपके बैंक का आईएफएससी कोड भी उपलब्ध रहेगा।

#7. Checkbook Se IFSC Code Find Kare

Checkbook पर भी IFSC Code उपलब्ध रहता है। यदि आप Checkbook इस्तेमाल करते हैं, तो आप आप वहा से IFSC Code जान सकते हैं। वैसे, ज्यादातर लोग Checkbook इस्तेमाल नही करते हैं।

#8. Bank जाकर IFSC Code Find Kare

आप अपने बैंक जाकर बैंक के किसी अधिकारी या कर्मचारी से IFSC Code पूछ सकते हैं, वहा से भी आपको जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

#9. Bank Customer Care Number Se IFSC Code Find Kare

अगर आप कॉल के माध्यम से बैंक का आईएफएससी कोड प्राप्त करना चाहते हैं तो हमने कुछ बैंक के कस्टमर केयर नंबर दिए हुए हैं, तो आपका account जिस बैंक में उस बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करके बैंक का आईएफएससी कोड प्राप्त कर सकते हैं।

Sr. No.Bank NameBank Customer Care Number
1.Union Bank of India18002082244 / 1800222244
2.Central Bank of India 1800 221911
3.Canara Bank18004250018
4.Bank of Baroda18001024455
5.SBI Bank18004253800
6.ICICI Bank18001024242
7.Axis Bank18004195959 / 18004196969
8.Kotak Mahindra Bank1860 266 0811 / 1860 266 2666
9.HDFC Bank1800227227
10.Federal Bank1800 425 1199 / 91- 4842630994
11.Bank of Maharashtra 1800-233-4526/1800-102-2636
12.Bank of India1800-103-1906/1800-220-229
13.Karnataka Bank1800 425 1444
14.IDBI Bank1800 200 1947
15.PNB Bank1800 180 2222, 1800 103 2222, 0120-2490000
16.YES Bank18001200/022-50919800
17.IDFC First  Bank1800 10888
18.Federal Bank1800 425 1199 / 91- 4842630994
19.City Union044-71225000
20.Panjab & Sind Bank1800-419-8300
21.Andhra Bank18004251515
22.South Indian Bank1800-425-1809 / 1800-102-9408
23.IndusInd Bank022 68577777 / 022 44066666 / 022 42207777 / 1860 267 7777
24.Indian Overseas Bank044-28519528 / 044- 28524212
25.CSB Bank1800 266 9090
26.Allahabad Bank1800226061
27.Corporation Bank1800 22 22 44 / 1800 208 2244
28.Nainital Bank1800 180 4031

BANK IFSC Code Kaise Pata Kare (Video)

Bank IFSC Code Kaise Pata Kare Related FAQs

प्रश्न 1. बैंकिंग में IFSC कोड क्या है?

हमने आपको ऊपर जितने भी तरीके बताए हैं उन सभी तरीकों के माध्यम से आप काफी आसानी से बैंक आईएफएससी कोड (Bank IFSC code) पता लगा सकते हैं आपको इन सभी तरीकों के माध्यम से आईएफसी कोड जानने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो सकती है।

प्रश्न 2. IFSC कोड की जरूरत क्यों पड़ती है?

IFSC Code के बहुत सारे कार्य होते हैं जैसे Payment में, पर मुख्य रूप से आईएफएससी कोड के माध्यम से बैंक की पहचान की जाती है प्रत्येक बैंक का एक अलग आईएफसी कोड होता है और उसी आईएफएससी कोड के माध्यम से बैंक के बारे में जाना जाता है।

प्रश्न 3. आईएफएससी कोड में कितने अंक होते हैं?

आईएफसी कोड 11 अंकों का होता है।

Leave a Comment

x