Hamraaz Personal Login, Sign Up [July Month] PaySlip | hamraaz mp8.gov.in login: हम सब जानते है कि हमारे देश की सुरक्षा मे सबसे अधिक योगदान हमारे आर्मी का है। हमारे देश के सैनिक क्या कुछ नही करते हमारे देश के सुरक्षा के लिए उसे तो हमे आपको बताने की जरूरत नही क्योंकि हम सब इस बात से भलीभाती परिचित है। तो दोस्तों आज हमलोग बात करेंगे की army के सुविधा के लिए Hamraaz Personal Login के बारे में।
Hamraaz App भारतीय सेना द्वारा अपने कर्मियों को महत्वपूर्ण जानकारी और सेवाएँ प्रदान करने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन develop की है। Hamraaz App में लॉग इन करने के लिए आपको अपने आर्मी नंबर, जन्म तिथि और एक सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी।
तो दोस्तों आज के इस लेख हम आपको बताने जा रहे Hamraaz App क्या है,Hamraaz App के फायदे क्या है,Hamraaz App डाउनलोड कैसे करे,Hamraaz App signup और Hamraaz Personal Login कैसे कर सकते है आदि। इससे जुडी सारी जानकारी देंगे तो हमारे साथ लास्ट तक बने रहिएगा ।
Hamraaz App क्या हैं?
जैसा की हम सब आधुनिक भारत में रहते है जहाँ टेक्नोलॉजी के माध्यम से हम हर प्रकार के कार्य आसानी से करने में सक्षम है । इसी प्रकार हमारे सैनिकों के सुविधा के लिए उनकी सभी services को online करने लिए Hamraaz App डेवलप किया गया हैं जिसके मदद से सैनिक अपनी पेमेंट, प्रमोशन, पोस्टिंग,या कोई भी शिकयत के बारे में जान सकते है।इस ऐप को आर्मी सोल्डर एडजूडेंट जनरल ब्रांच एमपी -8 के टेक्नोलॉजी टीम द्वारा तैयार किया गया है। यह App सिर्फ Army के सुविधा के लिए बनाया गया हैं इसे कोई भी आम आदमी प्रयोग नहीं कर सकता हैं।
Hamraaz App के फायदे
इस ऐप के मदद से सैनिको को कई प्रकार के फायदे होंगे। जिसकी जानकारी निचे दी गयी है –
🔺भारतीय सैनिक के payslip की विस्तृत जानकारी।
🔺Payslip के माध्यम से ही वेतन की कटौती और पेमेंट की जानकारी प्राप्त होती है।
🔺आर्मी को कई प्रकार के allowances दिए जाते,जिसकी जानकारी इस ऐप पर आसानी से प्राप्त होती है।
🔺इसके अलावा सैनिकों को और कई प्रकार के सुविधाएं दिए जाते है जैसे की मेडिकल ,यात्रा, राशन, कैंटिन इत्यादि ।
Hamraaz App download कैसे करे?
यदि कोई भी सैनिक इस ऐप को डाउनलोड करना चाहता है हम आपको बता दे की पहले Hamraaz App Download करने की सुविधा ऑफिशियल वेबसाइट Hamraazmp8 gov in पर उपलब्ध कराई गयी थी। लेकिन अब मार्च 2023 से hamraaz app को बंद कर दिया है। इसलिए कृपया आप hamraaz app जैसी दिखने वाली डुबलीकेट ऐप को डाउनलोड करने से बचे। और ना ही किसी unknown ऐप्प में अपनी पर्सनल डिटेल्स डाले।
Hamraaz Web पोर्टल पर Personal Login करने के लिए सर्वप्रथम सैनिक का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए उसके पश्चात आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा जिसकी सहायता से Hamraaz payslip login करके अपना पे स्लिप देख सकते है। अब आप यह सोच रहे होंगे की लॉगिन कैसे करे तो हम आपको आगे उसी की जानकारी देंगे ।
Hamraaz Web Sign UP कैसे करें?
Hamraaz Web sign up कैसे करे? Hamraaz web portal पर login करने से पहले हमें खुद को रजिस्ट्र करना होगा। जिससे आपको login id और password मिल जायेगा। तो चलिए देखते हमलोग कैसे sign up कर सकते हैं :
सबसे पहले हमें Hamraaz Web portal की official वेबसाइट पर जाना हैं।
Hamraaz की वेबसाइट पर आने के बाद हमें ऊपर में हमें signup पर click करना हैं।
इसके बाद हमारे सामने नया page खुलेगा जिसमे सबसे ऊपर signup लिखा आएगा उसके निचे एक बॉक्स होगा उसमे हमें Pan card की details देना होगा और उसके बाद निचे captcha भर कर Submit कर देना होगा।
submit करने के हमारे पास नया page खुलेगा जिसमे हमें खुद को वेरिफिकेशन करना होगा।
वेरिफिकेशन करने के लिए दो option आएंगे, पहला Try another way और दूसरा E-mail (OTP) मतलब की आप आपने email पर otp मंगवा कर वेरीफाई कर सकता हैं या फिर Try another way से।
दोस्तों अगर आप Try another way से verify करना चाहते तो देखिये कैसे कर सकते हैं : Try another way पर जैसे ही click करेंगे तो आपके पास नया page खुलेगा जिसमे आपको enrollment date और employ id भर कर verify करना होगा।
इसके बाद आपके सामने confirmation का message आएगा जिसमे आपकी जानकारी आपसे संबंधित हैं तो yes पर click करना होगा।
इसके बाद आपके सामने Terms and Condition का page आएगा जिसे पढ़ कर Agree कर लेना हैं।
इसके बाद आपके सामने एक page खुलेगा जिसमे आपको password बनाना होगा, password बनाने के बाद निचे submit के बटन पर click कर देना हैं। अब आपने Hamraaz web portal पर signup कर लिए हैं अब आप पने login id और password की मदद से Hamraaz Web portal पर login कर सकते हैं।
Hamraaz Personal login कैसे करे
चलिए अब हम आपको Hamraaz Web पोर्टल में Personal login कैसे करते है इसके बारे में जानकारी देते है। Step By Step प्रोसेस निचे दिया गया है।
● सबसे पहले हमराज वेब के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाए ।
● यहां हमराज web पोर्टल पर पर्सनल लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें, उसके बाद अपना यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा डाल कर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें, आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपका लॉगिन यूजर आईडी आपका पैन कार्ड नंबर होता है।
● लॉगिन करने के पश्चात ही हमराज वेब ऐप के प्रोफाइल में लॉगिन हो जायेगा।
● अब आप मेन्यू सेक्शन में जाके पे स्लिप या फॉर्म 16 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
● इसके बाद आप मंथ को सलेक्ट कर डाउनलोड पे स्लिप के ऑप्शन पर क्लिक करे।
● इसके पश्चात ही आपका पे स्लिप डाउनलोड हो जायेगा । परंतु इसे देखने के लिए आपको पासवर्ड डालना पड़ता है।
(आपकी जानकारी के लिए बता दे की पे स्लिप का पासवर्ड आपके पैन कार्ड के शुरुआत के चार अक्षर और आपको डेट ऑफ बर्थ होता है जो की एनरोलमेंट फॉर्मेट में होता है)
पेमेंट स्लिप का उपयोग
इस ऐप में पेमेंट स्लिप का उपयोग क्या हैं । हमने आपको पहले भी जानकारी दी की इस App में payment स्लिप को आप बहुत ही आसानी से देख सकते हैं । दरसल पेमेंट स्लिप के माध्यम से ही सैनिक की सैलरी का पता चलता हैं । उनकी सैलरी का कितना भुगतान हुआ है ये उन्हे पेमेंट स्लिप के माध्यम से ही पता चलता हैं।
सैनिक के बैंक अकाउंट में कितना भुगतान और कितना कटौती हुआ,ये सब पेमेंट स्लिप के नीचे मौजूद रहता हैं । जिससे बहुत ही आसानी से सारी जानकारी प्राप्त हो जाती हैं ।
Hamraaz App का पासवर्ड कैसे रीसेट करे?
यदि आप login पासवर्ड किसी कारण वश भूल जाए, तो उसका पासवर्ड कैसे रीसेट कर सकते हैं ? आइए हम आपको बताते है की password को reset कैसे करते हैं,आपको इस ऐप के होम पेज पे आना हैं और उसके बाद आपको ऊपर में menu bar में फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा।
जिस पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपने पैन कार्ड नंबर डालना है और दिए गए कैप्चा कोड डालकर कर सबमिट करना है। अब अगले पेज पे आपको नया पासवर्ड डालना है और सबमिट करना है। इस प्रकार आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है।
Hamraaz App को कैसे उपयोग करे
🔺इसका उपयोग करना बेहद आसान है इसके लिए आपको हमराज ऐप को डाउनलोड या उसके ओरिजनल वेबसाइट पर जाकर लॉग इन करना होगा।
🔺जिसकी जानकारी हमलोग ऊपर में ही देख चुके है की कैसे लॉगिन या साइन अप करते हैं।
🔺हमराज ऐप का अधिकारिक वेबसाइट http://hamraazmp8.gov.in है इस वेबसाइट के माध्यम से आप लॉगिन या साइन अप कर सकते हैं।
Hamraaz App Latest Version 7.2
हमराज ऐप का सबसे लेटेस्ट वर्जन 7.2 है, जिसे 18 अक्टूबर 2022 को लाया गया है। इसके शुरूआती और सबसे पुराने वर्जन V2. 70 और 2.79 में काफी ज्यादा प्रॉब्लम्स थे जिन्हें ठीक किया गया है, साथ ही कुछ सिक्योरिटी फीचर्स इसके 3.6 वर्जन में जोड़ा गया हैं और फिर 4.5, 5.0, 6.0 का अपडेट आया है।
हमराज ऐप का कस्टमर केयर नंबर
यदि आपको इस ऐप में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो आप कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है । कस्टमर केअर का मोबाइल नंबर 9560641424 और ईमेल आईडी humraazmp8@gmail.com है।
Conclusion (निष्कर्ष)
हम उम्मीद करते हैं की दोस्तों आज के इस लेख Hamraaz Personal Login कैसे कर सकते है से जुड़ी सभी जानकारी मिल गई होगी और हमारा आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। यदि आपको कोई भी समस्या हो तो कमेंट बॉक्स में हमे बताइये।
Hamraaz Personal Login से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी
प्रश्न 1. Hamraaz App का उपयोग कौन कर सकता है?
हमराज ऐप को सिर्फ हमारे भारत के सैनिक ही उपयोग कर सकते है। इस नागरिक को आम आदमी नही कर सकता।
प्रश्न 2. हमराज वेब ऐप का क्या उपयोग है?
जैसा की हमने पहले भी आपको बताया की इस ऐप की मदद से भारतीय सैनिक अपना पे स्लिप ,वेतन भुगतान ,वेतन की कटौती, उनके एलाउंस इत्यादि की जानकारी प्राप्त करते है।
प्रश्न 3. हमराज ऐप का पासवर्ड क्या होगा?
जैसा की हमने पहले भी आपको बताया की इसका पासवर्ड आपके पैन कार्ड के शुरू के 4 अक्षर और आपका डेट ऑफ बर्थ होगा।