FM WhatsApp Download Kaise Kare [Latest Version] एफएम व्हाट्सएप 19.30 डाउनलोड | FM Whatsapp Features

5/5 - (10 votes)

FM WhatsApp Download Latest Version: आज के वर्तमान समय में आपने जरूर कभी ना कभी FM WhatsApp का नाम सुना होगा और आप काफी लोगो को FM WhatsApp इस्तेमाल करते हुए देखे भी होंगे, पर जब आप उस FM WhatsApp के बारे में जानने की कोशिश की होगी, तब आपको उसके बारे में किसी ने सही जानकारी नहीं दी होगी,

तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम आपको FM WhatsApp के बारे में जानकारी देने वाले है। हम आपको यह बताएंगे कि FM WhatsApp क्या है? और FM WhatsApp download kaise kare? इसके अतिरिक्त FM WhatsApp संबंधित और भी अन्य जानकारियां दी जाएगी,

बस इसके लिए आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े, तब आपको FM WhatsApp के से संबंधित जो भी जरूरी जानकारी है, वह पूर्ण रूप से प्राप्त हो जाएगी, तो आइए सबसे पहले हम आपको यह बताते हैं कि FM WhatsApp kya hai?

FM WhatsApp kya hai

FM WhatsApp बिल्कुल WhatsApp Messenger कि तरह काम करने वाला एक ऐप है, पर FM WhatsApp में WhatsApp Messenger के अपेक्षा ज्यादा features दिए जाते हैं। 

FM WhatsApp का full form “Fouad Mokdad Whatsapp” है और इस ऐप को जिस व्यक्ति ने बनाया था, उसका name Fouad Mokdad है, इसलिए इस ऐप का नाम FM whatsapp रखा गया।

आपको इस FM WhatsApp में Hide Blue Tick,Hide Double Tick, Hide Last Seen, Chat Lock, Hide Status Seen, Anti Deleted Status, Anti Deleted Message जैसे और बहुत सारे features मिलेंगे, 

हालांकि FM WhatsApp इतनी सारी सुविधाएं देने के पश्चात भी यह फ्री में उपलब्ध है अर्थात आप एक पैसे खर्च किए बिना इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें आप theme भी चेंज कर सकते हैं।

FM Whatsapp Latest Version Download Overview

Application nameFM WhatsApp
Size 68.4 MB
Download1,000,000 plus 
Required OSAndroid 4.1 and up 
CategoryCommunication
DeveloperFouad Mokdad
CostFreeware

FM WhatsApp Download Kaise Kare

एफएम व्हाट्सएप डाउनलोड लेटेस्ट वर्जन: यदि आप FM WhatsApp Download करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो हम आपको एक बात बता देते हैं कि आप इस ऐप को Google Play Store या Apple App Store के माध्यम से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं, 

क्योंकि यह FM WhatsApp, Google और Apple Play Store के term and condition को follow नहीं करता है, इसे डाउनलोड करने के लिए किसी browser जैसे Google Chrome का इस्तेमाल कर सकते हैं।

FM WhatsApp Download Kaise Kare [Latest Version]

Google Chrome के माध्यम से FM WhatsApp Download करने की प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार से दी गई है आप उन सभी स्टेप को फॉलो करके काफी आसानी से एफएम व्हाट्सएप 19.30 डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आप अपने smartphone में Google Chrome open करें।
  • इसके पश्चात आपको Google Chrome में FM WhatsApp APK download लिखकर सर्च करें।
  • तब आपको बहुत सारे वेबसाइट मिलेंगे, जिसमें से आप किसी भी वेबसाइट को ओपन करके FM WhatsApp APK चेक कर सकते हैं।
  • यदि किसी वेबसाइट में आपको FM WhatsApp APK मिल जाए, तो उसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप इस दिए हुए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट FM WhatsApp डाउनलोड कर सकते हैं।

FM WhatsApp Install Kaise Kare 

जब आप ऊपर दिए हुए लिंक के माध्यम से FM WhatsApp Download कर लेंगे, तो वह chrome browser में उपस्थित रहेगा, इसे आपको अपने smartphone के screen पर लाने के लिए install करना पड़ेगा, FM WhatsApp को Install करने की प्रक्रिया नीचे निम्न प्रकार से दी गई है।

  • सबसे पहले आप अपना browser open करें, जिसमें आप FM WhatsApp Download किए हैं।
  • इसके बाद आपको Download हुए FM WhatsApp को ओपन करना है।
  • FM WhatsApp को open करने के लिए unknow source allow करना पड़ेगा।
  • इसके लिए आप setting के option में जाकर unknow source को allow कर दे।
  • इसके बाद आपके back आने पर आई install का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके FM WhatsApp install होकर आपके smartphone के screen भरा जाएगा।

Read More: KineMaster Mod Apk Download

FM WhatsApp me Account Kaise Banaye

यदि आप WhatsApp Messenger का इस्तेमाल करते हैं और WhatsApp Messenger में इस्तेमाल हुए नंबर के द्वारा या फिर किसी अन्य नंबर के माध्यम से FM WhatsApp में Account create करना चाहते हैं, आप नीचे देखो step को follwow करें और अपना FM WhatsApp में Account create करें।

  • सबसे पहले आपको FM WhatsApp open कर लेना है।
  • इसके पश्चात आप अपना मोबाइल नंबर डालें, जिससे आप अपना FM WhatsApp में Account create करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको 6 Digit का OTP प्राप्त होगा, उसे verify कर ले, यदि वह मोबाइल नंबर आपके फोन में लगा होगा, तो ऑटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको backup और not now का ऑप्शन मिलेगा, यदि आप अपने सभी chat backup चाहते हैं, तो backup पर क्लिक करें अन्यथा not now पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको अपना नाम दर्ज कर देना और अंत में save कर लेना है, इसके बाद FM WhatsApp में आपका Account create हो जाएगा।

FM WhatsApp Update kaise kare

यदि आप FM WhatsApp/GB WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको जरूर कुछ महीनों बाद update का ऑप्शन मिल जाता होगा, जिसे काफी लोग ignore करते हैं क्योंकि समझ में नहीं आता कि update करने की प्रक्रिया क्या है? तो आइए हम आपको बताते हैं कि FM WhatsApp Update कैसे करें?

  • सबसे पहले आप FM WhatsApp को ओपन करके update के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपडेट का ऑप्शन क्लिक करने के पश्चात आप वेबसाइट में चले जाएंगे, वहां पर आपको एक लिंक मिलेगा।
  • इसके पश्चात आपको उस लिंक पर क्लिक करना है, जिससे आप किसी दूसरे page में चले जाएंगे।
  • दूसरे पेज पर विजिट करने के पश्चात आपको एक डाउनलोड का लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करके update हुए FM WhatsApp को डाउनलोड कर ले।
  • इसके बाद आप उसे install कर ले, install करने के पश्चात आपका fm whatsapp update हो जाएगा।

FM WhatsApp features

FM WhatsApp में आपको बहुत सारे Features देखने को मिल जाएगा, जो आपको एक नॉर्मल whatsapp messenger नहीं मिलेगा, तो आइए हम आपको FM WhatsApp कि कुछ बेहतरीन features के बारे में बताते हैं।

#1.Hide Blue Tick 

एक नॉर्मल whatsapp में हम जब कभी भी किसी व्यक्ति का सेंड किया वह मैसेज देखते हैं, तो उस व्यक्ति को Blue Tick के माध्यम से यह पता चल जाता है कि आपने उस व्यक्ति का मैसेज पढ़ लिया है। 

यदि आप किसी व्यक्ति का मैसेज पढ़ना चाहते हैं और उसको पता नहीं चले कि आपने उसका मैसेज पढ़ा है, तो आप Fm Whatsapp के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं, इसके लिए आप Fm WhatsApp setting में जाकर ऐसी सेटिंग कर सकते हैं।

#2. Hide Double Tick 

यदि आप चाहे तो Fm WhatsApp setting के माध्यम से Double Tick छिपा सकते हैं, Double Tick में यह होता है कि जब कोई व्यक्ति मैसेज करता है और मोबाइल का इंटरनेट ऑन रहता है, तो मैसेज मैसेज पहुंचने के बाद Double Tick हो जाता है।

यदि आप चाहते हैं कि मैसेज सेंड किए हुए व्यक्ति कोई यह पता नहीं चले कि उसका मैसेज आप तक तक पहुंचा है, तो इसके लिए आप Fm WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं।

#3. Anti Delete Message

कभी-कभी कोई व्यक्ति हमें कुछ ऐसे मैसेज भेज देता है, जिससे उस व्यक्ति को वह मैसेज डिलीट करना पड़ता है, तो यदि कोई व्यक्ति आपको ऐसा मैसेज भेज देता और डिलीट भी कर देता है तो आप वह डिलीट किया हुआ मैसेज पढ़ सकते हैं।

#4. Anti Delete Status

आप Fm WhatsApp के माध्यम से ना केवल डिलीट हुआ मैसेज ही पढ़ सकते हैं, बल्कि आप Delete हुआ Status भी देख सकते हैं, इसके लिए आपको Fm WhatsApp setting में जाकर Anti Delete Status के लिए सेटिंग करनी पड़ेगी।

#5. Theme use करें

WhatsApp Messenger में आपको किसी भी प्रकार का Theme नहीं मिलेगा लेकिन Fm WhatsApp मे आपको बहुत सारी Theme मिल जाएंगे, आप अपना अनुसार कोई भी Theme लगा सकते हैं, जो आपको पसंद हो।

#6. No need to save number

यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को WhatsApp message करना चाहते हैं, जिससे आपका कोई मतलब नहीं है और आपको बस कोई एक काम है के लिए ही WhatsApp message करना है, तो Fm WhatsApp के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं, आप किसी भी व्यक्ति को उसका मोबाइल नंबर सेव किए बिना भी व्हाट्सएप मैसेज कर सकते हैं।

#7. Status Download

एक normal WhatsApp में कभी भी आपको satuts डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा, पर आप FM WhatsApp की मदद से किसी भी व्यक्ति का WhatsApp status डाउनलोड कर सकते हैं और डिलीट किया हुआ अभी व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion

इस लेख के माध्यम से हमने आपको यह बताया है कि FM WhatsApp kya hai? और FM WhatsApp download kaise kare? इसके अतिरिक्त आपको और भी FM WhatsApp से संबंधित अन्य जानकारियां दी गई है हम उम्मीद करते हैं कि आपको  जो भी FM WhatsApp के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है वह आपको पूर्ण रूप से समझ में आया होगा।

यदि आप FM WhatsApp करना चाहते हैं, तो अवश्य करें परंतु आप fm whatsapp का गलत इस्तेमाल ना करें अर्थात आप किसी भी व्यक्ति के डिलीट हुए मैसेज या फिर डिलीट हुए व्हाट्सएप को save करके उसे blackmail न करे।

Leave a Comment

x