100% Free Digital Marketing Course Kaise Kare (With Certificate) | फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

5/5 - (10 votes)

Free Digital Marketing Course Kaise Karen (100% फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स): क्या आप Digital Marketing Course करने के लिए विचार कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं, क्योंकि आज के समय में काफी तेजी से Digital क्षेत्र का विकास हो रहा है और काफी लोग इस Digital क्षेत्र में अपना career बना रहे हैं,

तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Free Digital Marketing Course in Hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिससे आप अपने कदम digital क्षेत्र में निरंतर बढ़ाते जाएं और अपने सपनों को हकीकत में बदल सकें।

वैसे, काफी लोगों को लगता है कि Digital Marketing Course करने के लिए पैसे पेमेंट करने पड़ते हैं और ऐसा होता भी है, पर यह जरूरी नहीं कि आप भी digital marketing course करने के लिए पैसे payment करें।

आप अपनी शुरुआत Free Digital Marketing Course in Hindi के माध्यम से भी कर सकते हैं। यदि आप ये जाना चाहते हैं कि Free Me Digital Marketing Course Kaise kare (फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी), तो आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक बने रहिए।

Digital Marketing Course kya hai

जब हम Digital माध्यम के द्वारा विश्व के लोगों से online connect होकर वस्तुओं की खरीदारी और बिक्री करते हैं, तो उसे Digital Marketing कहते हैं और इस Digital Marketing के बारे में जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया digital marketing course कहलाता है। 

Digital Marketing Course Kaise Kare

Free Digital Marketing Course kaise kare

Free digital marketing course करने के लिए बहुत सारे platform है और हम उन सभी प्लेटफार्म के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, आपको जो भी प्लेटफार्म पसंद आए, उस platform के माध्यम से free digital marketing course कर सकते है।

#1. Free Google digital marketing course

Google ने बहुत सारे प्लेटफार्म बनाए है, जिसमें से एक प्लेटफार्म digital marketing course हैं, जो free में provide किया जाता है और साथ में Google digital marketing course certificate भी दिया जाता है। इस Google digital marketing course में 150 से अधिक course है, जो duration के साथ उपस्थित थे अर्थात आपको यह पता चल जाएगा कि आप किस कोर्स को कितने समय में समाप्त कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त google भविष्य में और भी अधिक digital marketing course लांच करेगा। Google digital marketing course करने के लिए आपको Google digital garage पर visit करना है, इसके बाद आपको अपना email id इस्तेमाल करके account create कर लेना है, फिर course list में जाकर अपने आवश्यकता अनुसार course का चयन करके किसी topic पर digital marketing के बारे में जानकारी प्राप्त कर या पढ़ सकते हैं।

#2. Udemy पर Digital Marketing Course करें 

Udemy एक education website है, जो हिंदी और इंग्लिश में free और paid कोर्स के साथ Digital Marketing Course कराती है, इस प्लेटफार्म के माध्यम से beginner से लेकर advance तक का digital marketing course कराया जाता है, यहां पर कोई भी beginner काफी आसानी से digital marketing course को समझ सकता है। 

#3. Semrush Academy पर Digital Marketing Course करें 

आपको इस बात की बहुत अच्छे से जानकारी होगी की Semrush के माध्यम से keyword search किया जाता है, पर हम आपको यह भी बता दें कि Semrush एक प्रकार की software company है, जो मुफ्त में Digital Marketing Course भी provide करती है, यदि आप चाहे, तो Semrush Academy के माध्यम से Digital Marketing Course कर सकते हैं।

#4. Great Learning पर Digital Marketing Course करें

Free Digital Marketing Course करने के लिए आप Great Learning प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां पर आपको 100 से ज्यादा digital marketing course मिल जाएंगे और 300 से कंपनी के माध्यम से job लेने का मौका भी मिल सकता है।

आप इस Great Learning प्लेटफार्म पर free और paid दोनो ही माध्यम से Digital Marketing Course के course मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको certificate भी दिया जाएगा।

#5. Facebook Blueprint Course करें 

जिस प्रकार से Google ने Google digital garage लॉन्च किया है, ठीक उसी प्रकार Facebook भी Facebook Blueprint Course लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से आप काफी आसानी से हिंदी में digital marketing course कर सकते हैं। 

Facebook Blueprint Course में आपको 4 कोर्स Introduction, Audience, Content और Optimization मिलेगा। और इन सभी कोर्सो को अच्छे से पूरे विस्तार में समझाया गया है। शुरुआती समय में इसका नाम Facebook digital training hub था, परंतु कुछ समय बाद इसका नाम बदलकर Facebook Blueprint Course कर दिया गया।

#6. Sorav Jain Digital Marketing Course

Digital Marketing Course करने के लिए आप Sorav Jain का कोर्स कर सकते हैं इनका कोर्स Udemy और YouTube प्लेटफार्म पर काफी आसानी से मिल जाएगा यह एक social media influencer के रूप में जाने जाते हैं। इनका कुछ पूरी तरह से मुफ्त उपस्थित है और क्या पूरे विस्तार से digital marketing के बारे में वर्णन किया है।

#7. WsCube Tech पर Online Digital Marketing Courses करें

WsCube Tech एक youtube channel है, जिस पर free Digital Marketing Courses चलता है और उनके सभी कोर्स हिंदी भाषा में रहता है WordPress, Google Analytics, SEO, Java, Python, Web Developmet आदि के बारे बताया जाता है। 

WsCube Tech ना केवल youtube channel के रूप में ही उपस्थित है, बल्कि इसका अभी आपको Google Play Store पर मिल जाएगा, जहां पर आप प्रश्नों के उत्तर देकर अपने नॉलेज को पहचान सकते हैं कि आपने इतना कुछ सीखा है।

#8. Google Primer App पर Digital Marketing Course करें

Google Primer एक App हैं, जिस पर Digital Marketing Course के बारे में जानकारी दी जाती है।  इस प्लेटफार्म के मदद से Business Planning & Startup, 

Social Media Marketing, Business Management, Email Marketing, Selling, Content Marketing, Mobile & Video Marketing आदि के बारे में सिखाया जाता है।

#9. Ankur Aggarwal Free DM Course

Free digital marketing course करने के लिए आप Ankur Aggarwal का Free DM Course ज्वाइन कर सकते हैं। Ankur Aggarwal एक Online Marketing Trainer, Consultant और Speaker के रूप में जाने जाते हैं। आप इनके course को PDF के रूप में download करके पढ़ सकते हैं।

#10. Learn vern

Digital marketing course करने के लिए आप learn vern का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह learn vern platform आपको app के रूप में Google play store पर मिल जाएगा। इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप जो भी digital marketing course करेंगे, उसका certificate भी प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त इस ऐप पर भी आपको duration मिल जाएगा। 

Digital marketing course के लाभ

Digital marketing course के बहुत सारे फायदे हैं। आप इस दुनिया को बहुत ही तेज गति से digital क्षेत्र की ओर भागते हुए देख रहे हैं तो आप ही से स्वास्थ्य अंदाजा लगा सकते हैं, आगे बढ़ने के लिए Digital marketing course कितना जरूरी हो सकता है तो आइए अब हम आपको Digital marketing course के कुछ फ़ायदे बताते हैं।

  • आप काफी आसानी से कम खर्चे में किसी ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
  • Digital marketing course करने के लिए आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट नहीं करने पड़ेंगे।
  • आप बहुत कम समय में Digital marketing course को पूरा कर सकते हैं।
  • आप ज्यादा से ज्यादा audience को target कर सकते हैं।
  • Digital marketing course कर लेने के बाद आप किसी भी marketing company के लिए apply कर सकते हैं।
  • आप अपने आप लाइन बिजनेस को ऑनलाइन बिजनेस में बदल सकते हैं।

Free Digital Marketing Course Kaise Kare (Watch Video)

Conclusion

Free digital marketing course करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा बेस्ट प्लेटफॉर्म के बारे में बताया गया है, हम उम्मीद करते हैं कि आपको digital marketing course के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो गई होगी और आप काफी आसानी से digital marketing course कर सकते हैं।

यह जरूरी नहीं कि आप digital marketing course कैसे देकर ही सीखें, आप बहुत ही आसानी से मुफ्त में भी digital marketing course करके कुछ अच्छा कर सकते हैं और यदि आपने एक बार डिजिटल मार्केटिंग में कदम रख दिया तो आपको कुछ ना कुछ जरूर सीखने को मिलता रहेगा।

Free Instagram Followers Kaise Badhaye

Digital marketing course related FAQ

प्रश्न 1. फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीखें?

Free में digital marketing सीखने के लिए ऊपर बताए हुए, प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं आप काफी आसानी से एक हफ्ते में Free digital marketing course को अच्छे से समझ सकते हैं।

प्रश्न 2. डिजिटल मार्केटिंग की फीस कितनी होती है?

Digital marketing course करने के लिए कम से कम आपके पास ₹10000 होना चाहिए, तब जाकर कहीं आप आसानी से जिस पर मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं और अच्छे से समझ सकते हैं।

प्रश्न 3. क्या मैं 12वीं के बाद डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकता हूं?

जी हां आप काफी आसानी से 12वीं के बाद Digital marketing course कर सकते हैं और आज के वर्तमान समय में बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी में भी Digital marketing course के बारे में बताया जा रहा है या फिर आप चाहे तो कोई और कोशिश करते समय साइड से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स कर सकते हैं।

प्रश्न 4. डिजिटल मार्केटिंग के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

यदि आप किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज के माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना चाहते हैं, तो 12वीं पास होना अनिवार्य रहेगा अन्यथा आप बिना किसी योग्यता के online माध्यम से digital marketing course कर सकते हैं।

प्रश्न 5. गूगल सर्टिफिकेट कोर्स क्या है?

जब आप Google marketing garage के माध्यम से digital marketing course को पूरा करते हैं, तो आपको एक proof दिया जायेगा, जिसमें यह माननीय रहेगा कि आपने digital marketing course किया है, उसे ही Google certificate course कह सकते हैं।

1 thought on “100% Free Digital Marketing Course Kaise Kare (With Certificate) | फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स”

Leave a Comment

x