KGF 2 Movie Review: दोस्तों हम आपको बता दे की KGF 2 Movie 14 अप्रैल 2022 को Release हो चुकी है और फिल्म रिलीज़ के पहले दिन ही दर्शकों के बिच KGF 2 को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला और लोग KGF 2 Full Movie को काफी पसंद कर रहे है। इस मूवी के बारे में ज्यादा जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें यहाँ हमने KGF 2 Movie Review, KGF 2 Movie Story in Hindi, और इस मूवी में क्या है खास इसके बारे में बताया है।
KGF 2 Full Movie Details
Movie Name | KGF 2 |
Available On | Theaters |
Release Date | 14 April 2022 |
Running Time | 2:30 Hours |
Language | Hindi |
Country | India |
Movie Type | Drama | Action | Suspense |
KGF 2 Movie Review in Hindi
KGF 2 फिल्म में यश और संजय दत्त की ऑनस्क्रीन भिडंत ने गदर जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी। यश,संजय दत्त और रवीना टंडन जैसे बड़े स्टार के साथ सजी फिल्म ‘केजीएफ 2’ दर्शको पर अपना जादू चलाने के लिए काफी है। इस फिल्म के डायलॉग दर्शकों को फिल्म को देखने के लिए मजबूर कर देंगे।
एक के बाद एक साउथ की फिल्में रिलीज होती जा रही है और लोगो के अंदर साउथ की इन फिल्मे देखने का क्रेज जरा भी कम नहीं हुआ है। साउथ के सुपर स्टार यश की फिल्म KGF 2 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। लोगों ने केजीएफ 2 के लिए एडवांस बुकिंग भी कर ली है। वहीं दर्शकों का इंतजार अब खत्म हो चुका है।
यश और संजय दत्त कि KGF 2 फिल्म में दर्शकों को रॉकी भाई और अधीरा के बीच जंग देखने को मिलेगी। वहीं इस फिल्म में अभिनेत्री रवीना टंडन और प्रकाश राज की भूमिका भी बेहद अहम होगी ,लेकिन आप सिनेमाघर में इस फिल्म टिकट खरीदेने से पहले हम आपको मोटे तौर पर आईडिया दे देते हैं कि इस मूवी के जरिए फिल्म निर्देशक यश दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं या नहीं?
इसे भी देखें:-
KGF 2 Full Movie Story in Hindi
दर्शको के लिए पूरा पैसा वसूल साबित होगी ये मूवी: फिल्म समीक्षक के अनुसार यश की फिल्म ‘KGF 2‘ की शुरुआती हिस्से की कहानी गजब तरीके से बुनी गई है। बड़े पर्दे पर फर्स्ट हाफ मूवी में दर्शकों को अधीरा और रॉकी के बीच में लड़ाई करते हुए दिखाया गया। जहां अपने खदानों को वापस पाने के लिए खून खराबा करने के लिए भी तैयार है। वही रॉकी भी उसका बेजोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। इसके अलावा फिल्म के डायलॉग ने मानो तो एक समा बांध कर रख दिया था। डायलॉग सुनकर दर्शक खुद को स्क्रीन से हटने का नाम नहीं ले रहे थे।
फर्स्ट हाफ में अधीरा के भांजे की ट्रैजिक मौत
KGF 2 के पहले राउंड में अधीरा को जीत तो मिल जाती है। लेकिन फर्स्ट हाफ में उसके भतीजे गरुड़ की टैजिक मौत के साथ खत्म होता नजर आयेगा। ऐसे में दर्शकों को ये बात बेहद रोमांचित करेगी कि क्या अधीरा रॉकी भाई से बदला ले पाने में सक्षम है और क्या केजीएफ सेकंड हाफ में अपने दुश्मन को शिकस्त दे पाएंगे।
KGF 2 फिल्म में अट्रैक्टिव क्या है
फिल्म ‘KGF 2’ में कलाकारों की एक्टिंग के साथ ही अधीरा यानी संजू बाबा का लुक लोगो को बेहद पसंद आया। यह पूरी तरह से 80 दशक के गैंगस्टर्स के लुक से इंस्पायर्ड है। Sanjay Dutt के इस लुक को देखकर फैंस एक बार फिर से संजू बाबा की एक्टिंग के कायल हो गए।
इस फिल्म को तकरीबन 6000 स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा वही इसकी भाषा को जिक्र करे तो ये कन्नड़, तेलगु, हिंदी, और तमिल मलयालम भाषा में रिलीज की जायेगी।
धडल्ले से हो रही KGF 2 फिल्म की बुकिंग
KGF Chapter 2 Film को देखने के लिए दर्शको के अंदर गजब का क्रेज बरकरार है यही वजह है कि फिल्म के रिलीज होते ही लोगो ने एडवांस बुकिंग कराने शुरू कर दी है।आपको जानकर ये काफी दिलचस्प लगेगा कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए कुल 11 करोड़ और 20 लाख के टिकट अब तक बुक किए जा चुके है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट की रिपोर्ट के अनुसार KGF Chapter 2 ने फिल्म आरआरआर की एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड को भी तोड़कर रख दिया है। वही आपको मालूम होगा कि RRR Movie ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ की कमाई की थी।
केजीएफ 2 का पहला रिव्यू
यूएई बेस्ड फिल्म क्रिटक उमैर संधू ने फिल्म’ केजीएफ 2′ को देख लिया है और उन्होंने फिल्म इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर कहा है।
क्या कहता है उमैर संधू का रिव्यू
उमैर संधू ने फिल्म देखने के बाद इसका पॉजिटिव रिव्यू दिया है और ‘KGF 2’ को 5 में से 5 स्टार दिए है। उमैर के अनुसार यश ने फिल्म के शुरू से लास्ट तक एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस पैक है। फिल्म को देखने के बाद इन्होंने छोटा सा रिव्यू करते हुए ट्वीट किया और यूं लिखा #KGFChapter2 समीक्षा सेंसर बोर्ड की ओर से #KGF2 हाई-ऑक्टेन मसाला एंटरटेनर फिल्म है जो कि अपनी शैली के लिए सही मायने में एंटरटेनर है। फिल्म दर्शको से जो वादा करती है उस पर अमल भी करती है। ये दर्शको के लिए किंग साइज एंटरटेनर साबित होगी बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म को ओपन हार्टिली स्वागत कर रहे।
Conclusion
इस पोस्ट में हमने आपको KGF 2 Movie Review, KGF 2 Movie Story in Hindi, और इस मूवी में क्या खास है के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूँ की यह पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा और अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है।